विद्युत मीटर सेट कर विद्युत लोड कम करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर विद्युत विभाग अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है जहां विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचरियो की टीम आरोपियों की निशानदेही पर घरों और प्रतिष्ठानों पर तेजी से सर्चिंग अभियान चला रही हैं। इस अभियान के तहत विद्युत विभाग की टीम ने नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में छापा मार कार्यवाही की है। जहां मीटर सेटिंग में गड़बड़ी मिलने पर घर और प्रतिष्ठान संचालकों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण तैयार करने के लिए पंचनामा बनाया है । बताया जा रहा है कि विद्युत चोरी के आरोप में पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पुलिस और विद्युत विभाग की टीम को कई लोगों के नाम बताए हैं जिन्होंने उनके द्वारा अपने घरों और प्रतिष्ठानों में मीटर सेट कराया था। जहां आरोपियों से मिली लिस्ट के आधार पर विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।।जहां मीटर सेट कराने वाले लोगों के घरों और प्रतिष्ठानों में छापामार कार्यवाही कर पंचनामें तैयार किए जा रहे हैं।
आपको बताएं कि पिछले कई दिनों से जिले में एक गिरोह 5000 से 10000 रु लेकर लोगों के घरों और प्रतिष्ठानों में लगे विद्युत मीटर को सेट करने का काम कर रहा था। जहां विद्युत मीटर एडवाइज में सेटिंग कर गिरोह के सदस्य मीटर लोड को कम कर बिजली की खपत घटा देते थे। जहां इस गिरोह के दो सदस्यों को विभागीय अमले ने शनिवार को योजनाबद्ध तरीके से पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। जहां पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर अब मीटर में सेटिंग कराने वाले लोगों के घरों और प्रतिष्ठानों में मीटर सेटिंग पकड़कर वैधानिक कार्यवाही करने के लिए पंचनामा तैयार किया जा रहे हैं । जिसके तहत विद्युत विभाग अमले ने चार लोगों के पंचनामे तैयार किए हैं।
नामों का फिलहाल नहीं किया गया खुलासा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभागीय टीम ने नगर के अलग-अलग स्थानों में करीब 4 लोगों के घर और प्रतिष्ठानों में जांच कर उनके घरों में और प्रतिष्ठानों में मीटर सेटिंग पकड़ी। वही विभाग की टीम ने आगामी कार्यवाही के लिए पंचनामा तैयार किया है। हालांकि इस कार्यवाही मे कहां-कहां छापेमारी की गई और किन-किन लोगों के खिलाफ पंचनामा तैयार किया गया है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।लेकिन सूत्र बताते हैं कि विभागीय अमले ने ख्याति प्राप्त प्रतिष्ठानों और घरों में उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर आगामी कार्यवाही की जाएगी।










































