ऋतुराज वसंत के आगमन और प्रकृति नव श्रंगार के उपरांत आत्मीय आनंद की अनुभूति में आध्यात्मिक पर्व होली अर्थात रंग उत्सव बालाघाट जिला मुख्यालय के साथ ही पूरे जिले में सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा सड़क पर निकलने पर शक्ति के आदेश को देखते हुए लोगों द्वारा घर पर रहकर गली मोहल्लों में परिवार के बीच होली का उत्सव मनाया गया।
होली के दिन सुबह से ही सड़क पर पुलिस का पहरा दिखाई दिया मुख्य चौक चौराहों को बैरिकेड से बंद कर दिया गया इक्का-दुक्का जरूरी वाहन को सड़क पर निकले उनके पुलिस द्वारा पूछताछ करने के बाद ही आगे जाने दिया।
प्रशासन द्वारा दिए गए आदेश का पालन करते हुए जिले वासियों ने भी होली का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया और घर मोहल्ले में रहते हुए एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया और फिल्मी गीतों पर नाच गाकर खुशी का इजहार किया।
आपको बता दें कि देर रात तक मुख्यालय सहित आसपास तहसील मुख्यालय जाने वाली सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा दिखाई दिया।