इश्क और मोहब्बत के आगे मजहब की कोई भी दीवार नहीं टिक पाती है। यूं तो ये बातें फिल्मी लग सकती है लेकिन ऐसे कई किस्से और कहानियां हैं जो सच भी है। मोहब्बत की ऐसी ही एक कहानी है टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की जो अब भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता बने हैं। क्रिकेट के गलियारों में कई ऐसी लव स्टोरी हैं जिसने उम्र और धर्म के जंजीरों को तोड़कर शादी रचाई, लेकिन अजीत अगरकर की कहानी बांकियो से जुदा है।
भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले अगरकर ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से ना जाने कितने ही बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया लेकिन प्यार के मामले में वह अपने मुस्लिम दोस्त की बहन के सामने क्लीन बोल्ड हो गए।
जी हां, अजीत अगरकर ने अपने मुस्लिम दोस्त की बहन से शादी रचाई है। उनका नाम फातिमा फातिमा गदियाली। अजीत और फातिमा ने साल 2002 में शादी के बंधन में बंधे। यह उस दौर की बात है जब अगकर टीम इंडिया के प्रीमियर पेस बॉलर हुआ करते थे।
दोस्त की बहन से इश्क कर बैठे अगरकर
अजीत अगरकर और फातिमा की दोस्ती क्रिकेट के मैदान से हुई। दरअसल फातिमा अपने भाई के साथ क्रिकेट मैच देखने आई करती थी। यही पर दोनों की मुलाकात हुई और यह सिलसिला जारी। फातिमा का भाई अगरकर का दोस्त था। धीरे-धीरे मुलाकातों के बाद दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और दोनों डेट करने करने लगे। यह बात जब दोनों के घर वालों को पता लगी तो इसका खूब विरोध हुआ लेकिन वह अपने फैसले पर डटे रहे।