मूसलाधार बारिश से नगर तरबतर,घर व सड़कों में जमा हुआ पानी – आवागमन प्रभावित

0

मानसून सत्र की सबसे ज्यादा मूसलाधार बारिश १७ जुलाई को नगर में देखने को मिली। हालांकि अभी लगातार बारिश का दौर जारी है लेकिन इस दौरान हो रही बारिश भारी बारिश के रूप में नही हुई जो रविवार की दोपहर को दिखाई दी।

जिससे पूरा वारासिवनी नगर जलमग्र हो गया वही सड़क से लेकर घर तक में पानी घुस गया। आमजनमानस को इस बारिश से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

खासकर वार्ड नं.३ की रानी दुर्गावती कालोनी में कई घरों में जहां पानी घुस गया वही सीसी रोड़ से भारी पानी का बहाव देखा गया जिससे आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ा।

नगर के वार्ड नं.५ लालबर्रा रोड़ में एक दुकान में घुटने भर पानी भर जाने से उनकी दुकान में रखी मशीने खराब हो गई है। यह समस्या बीते ४ -५ वर्ष से बनी हुई है। सामने से एक नाला बहता था जिस पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here