मध्य प्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बालाघाट द्वारा बिजली आपूर्ति बंद रहने को लेकर सूचना प्रेषित की गई है, जिसमें बताया गया है कि 18 मार्च दिन सोमवार को मेंटेनेंस का कार्य होने की वजह से शहर के कुछ स्थानों पर सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
आपको बता दे की मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बालाघाट द्वारा विद्युत आपूर्ति बंद रहने को लेकर एक सूचना दी गई है जिसमें कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. बालाघाट द्वारा बताया गया है कि बालाघाट संभाग के अंतर्गत बालाघाट (शहर) के 132 के. व्ही. उपकेन्द्र से निकलने वाले 11 के.व्ही. टाउन-01 फीडर पर हनुमान मंदिर रोड में फैल ट्रांसफार्मर को बदलने एवं अत्यावश्यक मेंटेनेंस कार्य करने हेतु 18मार्च दिन सोमवार को विद्युत प्रदाय प्रातः 08.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक बंद रहेगा। 132/11 के. व्ही. सबस्टेशन से एम.पी.ई.बी. कालोनी, सिन्धी आटा चक्की, दीनदयाल पुरम, विश्वेस्वर्या चौक, पी.एच.ई. आफिस, एल.आई. सी., आम्बेडकर चौक, पुलिस थाना, डी.आई.जी. कार्यालय, जटाशंकर कालेज, नगरपालिका, काली पुतली चौक, बस स्टैंड, दीक्षित बुक डिपो, राज हंस होटल तक सप्लाई बंद रहेगी ।