फुटबॉल वर्ल्ड कप जीत के बाद अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने कहा कि वो रिटायर नहीं होंगे। फाइनल से पहले अर्जेंटीना ने बताया था कि वर्ल्ड कप के बाद मेसी इंटरनेशनल फुटबॉल से रिटायरमेंट ले लेंगे।
Goal.com की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के बाद मेसी ने कहा कि वह अर्जेंटीना की टीम से रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं। वो चाहते हैं कि अब चैंपियन की तरह नेशनल टीम से खेलें। उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें अहसास हो रहा था कि टूर्नामेंट जीतने वाले हैं। उन्होंने कहा,’ मैंने सपना था कि देश के लिए वर्ल्ड कप जीतूं। यह हमने कर दिखाया। इसके लिए मैं परिवार, सपोर्ट करने वाले फैंस और साथियों का धन्यवाद करता हूं।’
36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैंपियन
अर्जेंटीना ने रविवार को खेले गए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हरा दिया। तय 90 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही थी। एक्स्ट्रा टाइम के बाद मुकाबला 3-3 की बराबरी पर रहा था। फाइनल में मेसी ने दो गोल किए। फ्रांस के लिए किलियन एमबाप्पे ने हैट्रिक जमाई। अर्जेंटीना 36 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बना।
1986 में डियागो मैराडोना की कप्तानी में अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप जीता था। इस टूर्नामेंट में मैराडोना ने 5 गोल किए थे और 5 असिस्ट किए थे। इसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने मशहूर गोल हैंड ऑफ गॉड किया था। गेंद मैराडोना के हाथ से लगकर गोल में गई थी और रेफरी इसे देख नहीं पाए थे।