ग्राम पंचायत मेहंदीवाड़ा के वार्डं क्रमांक ४ व ५ के वासी कच्ची सडक़ को पक्की सडक़ बनाये जाने की मांग कर रहे है। इसके लिये इस वार्डं में रहने वाले लोग आवेदन भी ग्राम पंचायत में कर चुके है। इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये ग्रामीण कैलाश श्रीपद ने बताया कि बरसात के समय हमारे वार्डं ४ से ५ को जोडऩे वाली यह सडक़ बरसात के समय कीचड़ में तब्दील हो जाती है। जिससे आवागमन में काफी परेशानी होती है। हमने सडक़ निर्माण के लिये पंचायत में आवेदन भी दिया है। इसी तरह वार्डंवासी नंदकिशोर मेश्राम ने पद्मेश को बताया कि यह मार्ग वार्डं नं.४ व ५ को जोड़ता है। हम वार्डंवासियों का ग्राम पंचायत से इतना कहना है कि इस सडक़ का निर्माण करवाया जाये ताकि बरसात के समय पानी की वजह से इस मार्ग पर होने वाले गड्डे न हो सके। क्योकि जब भी पानी गिरता है तो यह मार्ग कीचड़ में सन जाता है।
इनका कहना है –
इस संबंध में सरपंच प्रतिनिधी किशोर तामेश्वर ने पद्मेश को बताया कि पूर्व सरपंच ने इस मार्ग पर सडक़ निर्माण करने सामग्री डाली थी। मगर किसी विवाद के चलते यह मार्ग नही बन पा रहा है। हम भी चाहते है कि वार्डं ४ व ५ के कच्चे मार्ग का निर्माण पक्का हो। इसलिये हम पटवारी को लेकर जायेंगे ओर सीमांकन करवाकर इस मार्ग का निर्माण करेंगे।










































