आज कल लोग अलग करने या दिखने के लिए कुछ भी करते हैं। यहां तक की इसे अगले स्तर तक ले जाते हैं। ऐसा ही कुछ एक 23 वर्षीय मैक्सिकन रैपर (Mexican Rapper) ने किया है। उसने अपने सिर से सारे बाल हटवा दिए। वह उसकी जगह सोने की चेन लगवा ली है। डैन सुर (Dan Sur) नाम के इस रैपर की फोटो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
बालों की जगह गोल्ड की चेन
डैन सुर ने इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक की फोटो पोस्ट की है। जिसमें उसके चेहरे पर गोल्ड की चेन लटकते दिख रही है। रैपर ने ऑपरेशन के जरिए खोपड़ी में सोने की चेन का गुच्छा लगवाया है।
करियर में मिलेगी मदद
डैन ने कहा कि सिर में एक हुक को लगाया गया है। सोने के चेन उसी हुक की सहायता से अन्य हुक के साथ जुड़े हैं। रैपर का दावा है कि इस नए लुक से म्यूजिक करियर में मदद मिलेगी।
कुछ अलग करना चाहता था
डैन सुर ने कहा कि मैं कुछ अलग करना चाहता था। मैं देखता हूं कि हर कोई अपने हेयर को कलर करता है। मुझे यकीन है कि हर कोई मेरी नकल नहीं करेगा। रैपर ने कहा, वह खोपड़ी में सोने की चेन लगवाने वाले दुनिया के पहले शख्स हैं। उनकी सभी फोटोज और वीडियो वायरल हो गए हैं।