मैहर में मां शारदा मंदिर पर आतंकवादी हमला ? बम से उड़ाने वाला फर्जी वीडियो वायरल, सच जानकर भड़के श्रद्धालु

0

मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर जिले का मां शारदा देवी मंदिर का एक फर्जी वीडियो के कारण चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को हैरत में डाल दिया बल्कि देशभर के श्रद्धालुओं में नाराजगी पैदा कर दी है। वीडियो में दावा किया गया है कि मंदिर पर आतंकवादी हमला हुआ है और बम धमाका हुआ है। पूरा मंदिर परिसर ध्वस्त हो गया है। हालांकि, सच्चाई इससे बिल्कुल अलग और चौंकाने वाली है। वीडियो पूरी तरह से VFX और कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी से तैयार किया गया है। जिसका उद्देश्य धार्मिक भावनाएं भड़काना, अशांति फैलाना और सोशल मीडिया पर सस्ते “लाइक्स” और “व्यूज़” पाना था।

इस VFX और फर्जी वीडियो को दीपांशु नामक युवक ने सोशल मीडिया पर डाला है। देखने में यह वीडियो इतना असली प्रतीत होता है कि कई लोगों ने उसे सच मानकर शेयर करना शुरू कर दिया। चंद मिनटों में यह वीडियो वायरल हो गया और श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त हो गया। लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और नाराजगी देखी जा रही है। लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

हिंदू संगठन ने सौंपा ज्ञापन

मां शारदा मंदिर ट्रस्ट ने इस घटना को धर्मस्थल के खिलाफ डिजिटल हमला करार दिया है। प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए साइबर सेल को जांच के आदेश दिए और वायरल वीडियो की URL ट्रेस की गई है। फर्जी और भड़काऊ वीडियो वायरल होने पर क्षेत्र के लोगों में गंभीर आक्रोश है। इस साजिश के खिलाफ बजरंगी सेना प्रमुख महेश तिवारी और समस्या समाधान समिति अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने मैहर थाने में ज्ञापन सौंपा और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सीएसपी ने दिए जांच के आदेश

मैहर सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। यह फर्जी वीडियो है। इस वीडियो को दीपांशु भाई नामक युवक ने पोस्ट किया है। इस मामले पर अभी किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here