बालाघाट रामपायली थाना अंतर्गत गर्राबोड़ी से खैरलांजी जंगल रोड पर स्थित ग्राम मुरझड़ के पास मोटरसाइकिल और अनियंत्रित होकर रोड किनारे गड्ढे में घुसने से एक व्यक्ति की मौके हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। मृतक माधो नाथ पिता वासुदेव परतेती 36 वर्ष और घायल सुखरान्त पिता जागोबा बागडे 35 वर्ष दोनो मनकापुर नागपुर महाराष्ट्र निवासी है। 20 नवंबर को 1:00 बजे करीब यह दुर्घटना उस समय हुई जब दोनों व्यक्ति खैरलांजी से नांदी मोहगांव (थाना कटंगी) जा रहे थे। सहायक उप निरीक्षक नरेंद्रसिंह ठाकुर ने मृतक व्यक्ति के परिजन नहीं आने की वजह से उसका शव रामपायली अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिए। और घायल व्यक्ति सुखरान्त बागडे को रामपायली के अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माधोनाथ और सुखरांत दोनों मनकापुर नागपुर निवासी मजदूरी करते हैं।। बताया गया है कि माधो नाथ की बहन नांदी मोहगांव में है। 22 नवंबर को 1:00 करीब माधो नाथ और सुखरान्त दोनों मोटरसाइकिल में खैरलांजी से जंगल रास्ते होते हुए नांदी मोहगांव जा रहे थे। खैरलांजी से गर्राबॉडी आते समय ग्राम मुरझड़ के पास जंगल रास्ते में मोटरसाइकिल एक वाहन को साइड देते समय अनियंत्रित होकर रोड किनारे गड्ढे में घुस गई। इस दुर्घटना में माधो नाथ और सुखरान्त बागडे दोनो घायल हो गया इस घटना की सूचना मिलते ही रामपायली पुलिस थाना से सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायल को 100 डायल से रामपायली अस्पताल लाये। जहां डॉक्टर के द्वारा चेक करने पर माधोनाथ को मृत घोषित कर दिया गया और घायल सुखरान्त बागडे को रामपायली के अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है। माधोनाथ के परिवार के लोग नहीं आने से उसकी लाश रामपायली के अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दी गई है। जिसका पोस्टमार्टम 23 नवंबर को परिजनों के आने के बाद किया जाएगा ।सहायक उपनिरीक्षक श्री ठाकुर के द्वारा धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।