बालाघाट बिरसा थाना अंतर्गत दमोह रोड पर स्थित ग्राम केंडाटोला में मोटरसाइकिल की ठोकर से एक व्यक्ति घायल हो गया घायल व्यक्ति परसराम पिता कालू सिंह धुर्वे 32 वर्ष ग्राम कैंडाटोला निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परसराम धुर्वे अपने परिवार के साथ खेती किसानी और मजदूरी करता है परिवार में पत्नी एक 12 वर्ष की लड़की और 6 वर्ष का बेटा है पता है कि 1 फरवरी की शाम 7:00 बजे करीब परसराम धुर्वे सामान के लिए गांव में ही किराना दुकान गया था और किराना दुकान से सामान खरीद कर अपने घर पैदल लौट रहा था तभी दमोह तरफ से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल में रोड पर हो रहे परसराम धुर्वे को ठोस मार दिया मोटरसाइकिल की ठोकर से परसराम बिहार सिर में पैर में चोट आई जो घायल होकर के वहीं पर गिर गया था जिसे तुरंत ही बिरसा के अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद परसराम को जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार दो युवक दमोह तरफ से आ रहे थे और वे शराब के नशे में थे जिनके द्वारा तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल चलाने से यह दुर्घटना हुई बिरसा पुलिस ने मोटरसाइकिल जब कर ली है और मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध धारा 279 337 भा द वि और 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है