बालाघाट/ वारासिवनी पुलिस अनु विभाग में आने वाले लालबर्रा थानाक्षेत्र में सिवनी रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल की ठोकर से एक महिला घायल हो गई ।घायल महिला गणेशीन बाई पति जितेंद्र तुमसरे 30 वर्ष ग्राम कंजई कॉलोनी थाना लालबर्रा निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेशीन बाई अपने पति जितेंद्र तुमसरे के साथ मजदूरी करती है जिसके परिवार में तीन बेटी है ।26 दिसंबर को गणेशीन बाई अपनी दो बेटी के साथ लालबर्रा बाजार आई थी। लालबर्रा बाजार से सामान खरीदने के बाद शाम 7 बजे गणेशीन बाई अपनी दो बेटी को लेकर पैदल लालबर्रा में ही रहने वाले अपने भाई के घर जा रही थी। तभी लालबर्रा में ही सिवनी रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने गणेशीन बाई को ठोस मार दी। मोटरसाइकिल की ठोकर से गणेशीन बाई वहीं गिर गई । सिर हाथ पैर में चोट आने से वह घायल हो गई थी। बताया गया कि यह दुर्घटना गणेशीन बाई के भाई के घर से कुछ ही दूर हुई थी ।जिसकी दोनों बेटी दौड़ते हुए गई और अपने मामा को घटना के समय बताई। मोटरसाइकिल की ठोकर से घायल गणेशीन बाई को लालबर्रा के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है।