भरवेली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम हीरापुर मुण्डीमाई के समीप एक बाईक चालक ने महिला को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल महिला सुकवन्ता पति सुंदरलाल कोलते 45 वर्ष निवासी खुटिया को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल महिला के पति सुंदरलाल ने मामले को लेकर बताया कि रविवार की दोपहर करीब 1-30 बजे वह अपनी पत्नि सुकवन्ता के साथ सोनेवानी रूपझर समधी के गांव जाने के लिये घर से निकले थे। जो हीरापुर मुण्डीमाई के पास बैहर की ओर जाने वाली बस को रोककर बस में बैठने जा रहे थे कि उकवा की ओर से आ रहे एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सुकवन्ता को ठोस मार दी। जिसे चोट आने पर उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।










































