मोटरसाइकिल पर सवार एक 20 वर्षीय लड़की सहित दो घायल

0

वारासिवनी रोड गर्रा रेलवे क्रॉसिंग के पास बेलगाम ट्रक ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। ट्रक की जबरदस्त होकर से मोटरसाइकिल सवार एक 20 वर्षीय लड़की और एक युवक सहित दो लोग घायल हो गए।

दोनों घायल जिसमे सीमा पिता धनलाल मानेश्वर 20 वर्ष ग्राम बेलगांव पांडिया छपारा थाना उगली जिला सिवनी निवासी और मोहित पिता सेवकराम बोपचे 18 वर्ष ग्राम मुरझड़ थाना लामता निवासी है। दोनों को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा मानेश्वर बालाघाट में गर्ल्स कॉलेज बालाघाट में बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है और मोहित गर्रा आईटीआई में पढ़ाई कर रहा है।

13 नवंबर को 1 बजे करीब मोहित और सीमा दोनों मोटरसाइकिल में बालाघाट से लालबर्रा किसी से काम से जा रहे थे। बालाघाट से वारासिवनी रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। ट्रक की जबरदस्त ठोकर से मोटरसाइकिल में सवार सीमा और मोहित मोटरसाइकिल सहित गिर गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here