मोपेड में जहरीली कच्ची शराब तस्करी करते आरोपित गिरफ्तार

0

गोराबाजार थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने मोपेड में जहरीली कच्ची शराब लेकर जा रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से शराब जब्त कर पूछताछ की जा रही है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सभी सीएसपी और टीआइ को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी करने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।

एएसपी दक्षिण और क्राइम गोपाल खांडेल ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि गोराबाजार क्षेत्र में शराब लेकर एक युवक तस्करी करने जा रहा है। सूचना पर सीएसपी कैंट भावना मरावी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम और गोराबाजार टीआइ सहदेव राम साहू व थाने की टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम को सूचना मिली कि मोपेड क्रमांक एमपी-20 एसएस/6879 से सिद्धनगर की ओर एक युवक जा रहा है। सूचना पर टीम जैतपुरी के पास पहुंची और घेराबंदी की। वहीं मोपेड से युवक को आते हुए देखकर रोका और पूछताछ की गई। युवक ने पूछताछ में अपना नाम सिंधी कैंप कुम्हार मोहल्ला हीरा कॉलोनी हनुमानताल निवासी साकेत उर्फ सम्राट चक्रवर्ती 21 बताया।

मोपेड में मिले तीन रबड के ब्लाडर : आरोपित साकेत की मोपेड की तलाशी ली गई, जिसमें तीन रबर के ब्लाडर मिले। तीनों में जांच की गई, तो उसमें 60 लीटर कच्ची शराब रखी थी, जिससे गंध आ रही थी और शराब जहरीली हो गई थी। आरोपित के पास शराब और मोपेड जब्त कर पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से शराब लेकर आया है और किसे बेचने जा रहा था। साथ ही अब कितने दिन से शराब सप्लाई कर रहा है। वहीं इसमें यह भी पता चला है कि ग्रामीण इलाकों में अभी भी कच्ची शराब बनाई जा रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका: आरोपित को रंगे हाथ शराब के साथ गिरफ्तार करने में क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह , प्रधान आरक्षक सुग्रीव, आरक्षक सादिक अली, अजय यादव एवं जितेन्द्र दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here