3 फरवरी की रात से सोशल मीडिया पर बालाघाट के रास्ते एक और स्पेशल ट्रेन चलाए जाने को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर का एक लेटर वायरल हो रहा है। जिसमे इस बात का उल्लेख किया गया है कि जबलपुर से बालाघाट होते हुए गोंदिया से यशवंतपुर बेंगलुरु तक सीधी ट्रेन चलाई जाएगी।
पूर्व की तरह वायरल लेटर की तरह यह भी लेटर वायरल हुआ है लेकिन हमने इस विषय पर बालाघाट के वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक से चर्चा की तो उन्होंने पूर्व की तरह ही अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें इस साल का कोई आदेश नहीं मिला है।
बाइट एचएल कुशवाहा वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक
आपको बता दें कि इसके पूर्व में गया-चेन्नई , चेन्नई- गया स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन और रीवा इतवारी ट्रेन शुरू होने का भी पत्र पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
उस समय भी बालाघाट से लेकर बिलासपुर रेलवे मुख्यालय तक अधिकारियों ने उन्हें नई ट्रेन चलाई जाने की विषय में जानकारी नहीं होने की बात बताई कही थी। जिससे एक बार फिर इस लेटर को सही माना जा रहा है और जिलेवासियों को भी यही लगा रहा हैं कि जल्द ही जबलपुर- यशवंतपुर ट्रेन का लाभ उन्हें मिले।










































