यात्रियों ने रोका डेमु ट्रेन

0

ट्रेन की रोजाना लेटलतीफी से परेशान होकर यात्रियों ने जमकर विरोध किया और खारा स्टेशन में डेमू ट्रेन को रोककर विरोध प्रकट किया। मंगलवार को जो ट्रेन सुबह के समय तिरोड़ी से गोंदिया जाती है वह एक घंटा लेट 10:20 पर बालाघाट पहुंची और यहां से गोंदिया के लिए रवाना होकर करीब 11:30 बजे खाना स्टेशन पहुंची, जहां डेमू ट्रेन पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और यात्रियों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर ट्रेन को आगे जाने से रोका। यह विरोध प्रदर्शन करीब 1 घंटे तक चला, जिसके चलते यह यात्री ट्रेन एक घंटा विलंब से गोंदिया स्टेशन के लिए खारा से रवाना हुई।

आपको बताये कि सुबह के समय तिरोड़ी से गोंदिया जाने वाली यह ट्रेन मंगलवार को ही लेट नहीं हुई बल्कि हर दिन यह अपने निश्चित टाइम शेड्यूल पर नहीं चली। हर दिन ही लेट चलती है यह ट्रेन मंगलवार की दोपहर में जैसे ही खारा स्टेशन पहुंची, खारा स्टेशन में इंतजार कर रहे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने रेलवे ट्रैक पर बैठकर करीब 1 घंटे तक रेलवे विभाग के खिलाफ विरोध प्रकट किया।

ट्रेन रोके जाने से या कहे कि लोगों के विरोध प्रदर्शन से ट्रेन में बैठे यात्रियों को परेशानी तो हुई लेकिन यह खबर भी रेलवे मंडल नागपुर तक पहुंची की ट्रेनों की लेटलतीफी का काफी विरोध किया जा रहा है। खारा स्टेशन में दोपहर 12:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक यह विरोध प्रदर्शन चला, ट्रेन रोके जाने की जानकारी लगते ही पुलिस का अमला खारा रेलवे स्टेशन पहुंचा और लोगों को समझाइश दी गई। साथ ही खारा रेलवे स्टेशन अधीक्षक द्वारा तत्काल ही इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ।

इसके संबंध में दूरभाष पर चर्चा करने पर बालाघाट रेलवे स्टेशन अधीक्षक श्री चौधरी ने बताया कि ट्रैन रोजाना लेट होने से लोग परेशान हो गए थे, जिसके विरोध स्वरूप जनता ने स्ट्राइक किया था। यह ट्रेन बालाघाट स्टेशन में तिरोड़ी से सुबह 9:18 बजे आने का समय है लेकिन वह लगभग हर दिन ही लेट होती है मंगलवार को भी लेट पहुंची। सुबह 10:20 बजे बालाघाट स्टेशन से निकली थी, ट्रेन हर दिन लेट चलने के कारण क्षेत्र की जनता द्वारा इसका विरोध करते हुए ट्रेन को रोका था। लोकल पुलिस द्वारा पहुंचकर लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को शांत कराया गया इसके संबंध में नागपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here