यामी गौतम की ‘लॉस्ट’ 23 को दिखाई जाएगी

0

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम धर की इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा थ्रिलर फिल्म ‘लॉस्ट’ की जल्द ही होने वाले 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। आईएफएफआई ने ट्विटर के जरिए फिल्म की स्क्रीनिंग की जानकारी साझा की। उन्होंने अभिनेत्री का एक वीडियो साझा कियाए जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, “अभिवादन! मुझे पता है कि आप सभी मेरी फिल्म ‘लॉस्ट’ के लिए बहुत उत्साहित हैं। मैं आईएफएफआई द्वारा आयोजित ‘लॉस्ट’ के एशियन प्रीमियर में सभी से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। 23 नवंबर को मिलते हैं।” ‘पिंक’ प्रसिद्धि के अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित फिल्म, 23 नवंबर को शाम 6 बजे आईनॉक्स पंजिम में प्रदर्शित की जाएगी। यामी फिल्म में एक क्राइम रिपोर्टर की भूमिका निभाती नजर आएंगी जिसमें पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील भूपलम, तुषार पांडे और पिया बाजपेई भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here