ओबीसी आरक्षण को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रही सियासी उठापटक के बीच सरकार ने ओबीसी आरक्षण और कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्थगित करने का ऐलान किया है।जिसके बाद से कांग्रेस एक बार फिर राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए शब्दो के बाण चला रही है।
बीच रविवार को युवक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमेशा झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया।
नगर के अम्बेडकर चौक में किए गए पुतला दहन के दौरान युवक कांग्रेसियों द्वारा ओबीसी वर्ग को पूर्व की भांति 27 प्रतिशत आरक्षण देने और 27 प्रतिशत आरक्षण के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की मांग की।
जहां पुतला दहन के पूर्व युवक कांग्रेस के युवा धीरे-धीरे अंबेडकर गार्डन में जमा हुए जहां उन्होंने ओबीसी आरक्षण की हाथों में तख्ती लिए ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण दिए जाने की मांग की।वहीं उन्होंने शिवराज सरकार मुर्दाबाद के नारों के साथ एक रैली निकालकर अंबेडकर चौक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया। इस दौरान युवक कांग्रेसियो ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर संघर्ष जारी रखने की बात कही है।
इसी तरह कटगी खैरलांजी युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश कड़वे के नेतृत्व में कटंगी के ह्रदय स्थल में ओबीसी आरक्षण विरोधी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला फूंक कर भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारे बाजी की गई, शिवराज सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण को चुनाव में पुनः तह समाप्त करने व 2019 में श्री कमलनाथ सरकार में दिए गए 14% से 27 % आरक्षण को वापस 14 % कर कर ओबीसी वर्ग को ठगने का कार्य शिवराज सरकार द्वारा किया गया।
जिसकी मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस घोर निंदा करते हुए ओबीसी वर्ग के हितों की रक्षा के लिए प्रदेश भर समेत कटंगी नगर में भी शिवराज का पुतला दहन कर भाजपा सरकार पर युवा कांग्रेसी जमकर बरसे।
पुतला दहन के दौरान कटंगी पुलिस प्रशासन द्वारा खींचातानी व फायर ब्रिगेड द्वारा पानी की बौछार में कई युवा साथीयो को हल्की चोट आई है, जिससे प्रतीत होता है कि प्रशासन कितना लाचार है और इस सरकार से कितना डरा हुआ। कि युवाओं को अपनी बात रखने का मौका भी नही दिया जा रहा।