तिलवारा थाना अतंर्गत शास्त्री नगर में एक २४ वर्षीय युवक वेटर की हत्या करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें दो नाबालिग है। बताया गया है कि वेटर जब देर रात काम कर लौट रहा था, तब आरोपी ने उससे पूछा कि इतनी रात में क्यों घूम रहे हो चोर हो क्या, इस पर वेटर नाराज हो गया और गालीगलौज करने लगा, इसी बात को लेकर हुए वाद विवाद पर आरोपियों ने लोहे की रॉड और डंडे से सिर में चोट कर दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
सीएसपी बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला ने बताया कि गत दिवस चूल्हा गोलाई नारायणपुर निवासी २४ वर्षीय राहुल अहिरवार की लाश सुलभ कॉम्पलेक्स के पास पाई गई थी। मृतक के सिर और माथे पर चोट के निशान थे। आरोपी शादी विवाद में वेटर का काम करता था और काम कर घर लौट रहा था। इस दौरान पुलिस ने उससे भी पूछताछ की और उसका नाम पता नंबर नोट किया था उसके बाद राहुल अपने घर के लिये निकला। पुलिस ने लगातार संदेहियों से पूछताछ की तो मामला का खुलासा हो गया।
गिरफ्त में आए हत्या के मुख्य आरोपी मझौली निवासी रोहित राजपूत ने पुलिस को बताया उसके दो दोस्त जिनकी उम्र १५ से १६ है। घटना की रात शास्त्री चौराहे पर बैठे हुए थे तभी एक युवक मेडिकल की तरफ से लौट रहा था। उससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राहुल अहिरवार बताया। युवक चोरी की नीयत से रात में निकला हुआ था यही बात उससे पूछी तो वह गाली.गलौज करने लगा। गाली देने से मना किया तो मारपीट पर उतारू हो गया। इसके बाद दो दोस्त और उसने युवक को ठिकाने लगाने के लिए बुरी तरह से लात घूसों से मारपीट की और बेहोश की हालात में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा ३०२, ३४ के तहत मामला दर्ज कर विेवेचना में लिया है।