यूके के अस्पतालों में खून के भंडार में आई कमी

0

यूके के अस्पतालों में दान ‎किए गए खून के भंडार में भारी कमी हो गई है। ब्रिटेन के स्वास्थ अधिकारियों ने बताया कि अस्पतालों में दान ‎‎किए गए खून के स्टाक की भारी कमी को देखते हुए गैर-तत्काल सर्जरी को रोक दी गई है। यूके की नेशनल हेल्थ सर्विसेज (एनएचएस) ने आपातकाल चेतावनी जारी किया है ताकि रक्त जरुरतमंद को मिल सके। बताया जा रहा है ‎कि यह चेतावनी चार हफ्तों तक लागू रहेगी ताकि रक्त-भंडार को भरा जा सके, खासकर ओ-ग्रुप वाले रक्त। वहीं अस्पतालों के लिए सूचना जारी की गई है कि वे रक्त-भंडारण की योजना तैयार करें। ब्रिटेन में ये स्वास्थ्य संकट उस वक़्त आया है जब देश पहले से ही आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में अगस्त से अब तक 0.3 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है। ये रक्त की कमी ब्रिटेन की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लीज ट्रस की बाधाओं को और बढ़ा रहीं हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया की रक्त भंडार की कमी का तत्काल, आपातकालीन या ट्रामा सर्जरी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, अस्पताल इन सेवाओं को जारी रखेंगे। वहीं कैंसर और ट्रांसप्लांट की सर्जरी पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here