यूक्रेन का दावा रूसी सैनिकों की गोलीबारी से पैदा हुआ विकिरण का खतरा, रूस बोला हमने नहीं यूक्रेन ने की गोलाबारी

0

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी सेनाओं ने यूरोप के सबसे बड़े जैपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के आसपास मिसाइल और तोप से हमले किए हैं, इससे परमाणु विकिरण का खतरा पैदा हो गया है। उधर, रूस ने आरोप लगाया है कि परमाणु संयंत्र के निकट गोलाबारी रूसी सैनिकों ने नहीं यूक्रेन के सैनिकों ने की है।
निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र के गवर्नर वालेंटिन रेजनिचेंको ने कहा कि ग्राड मिसाइल और तोप के गोलों से निकोपोल और मारहानेट्स पर हमले किए गए हैं। यह क्षेत्र परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निकट नीपर नदी के उस पार मात्र 10 किमी दूर स्थित है। उल्लेखनीय है कि रूसी सेना ने इस परमाणु संयंत्र पर युद्ध की शुरुआत में ही कब्जा कर लिया था और यूक्रेन के कर्मी इसका परिचालन कर रहे हैं। दोनों पक्ष एक दूसरे पर संयंत्र पर गोलाबारी करने का आरोप लगा रहे हैं जिससे इलाके में युद्ध भड़कने और महा-विनाश की आशंका पैदा हो गई है। अधिकारियों ने संयंत्र के करीब रहने वाले लोगों के बीच शुक्रवार को आयोडिन की टैबलेट बांटने की शुरुआत की, ताकि विकिरण होने की स्थिति में बचाव हो सके। यूक्रेन ने गोलाबारी का दावा, संयंत्र को अस्थाई रूप से बंद करने के एक दिन बाद किया है। अधिकारियों के मुताबिक पारेषण लाइन में आग लगने की वजह से संयंत्र को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। हाल के उपग्रह तस्वीरों में दिखा था कि परिसर स्थित प्रयोगशाला से गत कई दिनों से आग की लपटें उठ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here