देश में मॉनसून अभी भी मेहरबान बना हुआ है और अगले 2-3 दिनों तक इसका असर जारी रहेगा। उसके बाद धीरे-धीरे बारिश में कमी होने लगेगी और तापमान बढ़ने लगेगा। दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है और यहां तकरीबन रोज ही बारिश हो रही है। बारिश की वजह से लोगों को उमस और गर्मी दोनों से राहत मिली है, लेकिन 24 अगस्त से 28 अगस्त तक बारिश के आसार नहीं हैं, जिससे गर्मी और उमस में इजाफा होगा। मौसम विभाग ने पश्चिमी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई अलग-अलग हिस्सों में हल्की से तेज बारिश का अनुमान जताया है।
वहीं, झारखंड, बिहार, यूपी सहित कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्सों में तथा पूर्वी भागों में कुछ जगहों पर बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक इलाकों में वर्षा होने का अनुमान है। बारिश का यह सिलसिला 25 अगस्त तक जारी रहेगा। राजस्थान में भी पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों के अधिकांश स्थानों पर और पश्चिमी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक 25 अगस्त को असम और मेघालय में भी भारी बारिश की संभावना है। 24 अगस्त तक पूर्वोत्तर क्षेत्रों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में छिटपुट बारिश के साथ भारी बारिश की संभावना है। 25 अगस्त को असम और मेघालय में भी भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने 24 अगस्त से पूर्वोत्तर, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और बिहार में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। दूसरी ओर महाराष्ट्र और पश्चिमी तट पर बारिश कम होने की उम्मीद है, लेकिन अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में काफी व्यापक गतिविधि होने की संभावना नजर आ रही है।