रविवार को मां काली की प्रतिमा विसर्जन के साथ समापन

0

बंगाली समाज द्वारा आयोजित किए जाने वाले चार दिवसीय मां काली पूजा उत्सव का रविवार को मां काली की प्रतिमा विसर्जन के साथ समापन हुआ।

दीपावली पर्व के दिन बंगाली समाज द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पीजी कॉलेज के समीप स्थित स्कूल मैदान में मां काली की मूर्ति स्थापित की गई थी और उसके बाद सार्वजनिक रूप से स्थापित मां काली की पूरे समाज द्वारा पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की जा रही थी।

रविवार को महिलाओं द्वारा सिंदूर भरण का कार्यक्रम किया गया, साथ ही पूरे समाज द्वारा सामूहिक रूप से पूजा अर्चना कर मां काली की मूर्ति विसर्जन के लिए धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के कालीपुतली चौक से मेन रोड होते हुए देवी तालाब पहुंची, जहां विधिविधान के साथ मूर्ति का विसर्जन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here