राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

0

उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित की गई राखी बनाओ प्रतियोगिता
कक्षा छठवीं के छात्र छात्राओं ने आयोजित प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
बालाघाट। छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास और आगामी त्यौहारों को देखते हुए 26 अगस्त को शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा छठवीं के छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक आकर्षक राखिया बनाई। आपको बताएं कि आगामी दिनों में राखी का त्यौहार है उसको देखते हुए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई ताकि बच्चों की प्रतिभा में निखार लाया जा सके। इसी मंशा से उत्कृष्ट विद्यालय में यह प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें कक्षा छठवीं के दो सेक्शन के छात्र-छात्राओं में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं ने स्वयं ही राखी तैयार करने के लिए आवश्यक सामग्रियां एकत्र की और उस सामग्री के जरिए प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर राखियो को तैयार किया। इसके संबंध में जानकारी देते हुए शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती शशि तिवारी ने बताया कि बच्चों के लिए राखी बनाने की प्रतियोगिता रखी गई ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा को सामने ला सके। इस प्रतियोगिता में कक्षा छठवीं में अध्यनरत 110 बच्चों ने भाग लिया, इस प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया सभी ने सुंदर स्वरूप देते हुए आकर्षक राखियां बनाई। इस प्रतियोगिता में स्थान अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here