राखी सावंत ने कथित पति को कैमरे के सामने पहली बार किया KISS

0

राखी सावंत ‘बिग बॉस 15’ में एंट्री मार रही हैं। शो में उनके कथित पति रितेश के साथ उनका झगड़ा और प्रेम प्रसंग जारी है और इसको लेकर खूब गॉसिप भी चल रही है। चर्चा यह भी है कि रितेश राखी के असली पति नहीं हैं। वह सिर्फ शो के लिए आए हैं। इन सबके बीच ‘बिग बॉस’ के शुक्रवार के एपिसोड में रितेश ने कैमरे के सामने पहली बार राखी सावंत को लिप लॉक किया। इसके बाद राखी चौंक जाती है और शरमाने लगती है। बिस बॉस के घर में राखी का दबदबाआप देख सकते हैं कि बिग बॉस के एपिसोड में सुबह गाना बजता है लेकिन कुछ सदस्य नहीं उठते। उसके बाद राखी उन्हें झाड़ू लेकर उठाती नजर आ रही हैं। तभी राखी उस गार्डन एरिया में आ जाती है जहां घर के दूसरे सदस्य बैठे होते हैं। वह सभी से कहती है कि मैं इतना चिल्ला रही हूं, ऐसा लगता है कि किडनी-फिडनी दिखाई नहीं दे रही है।’ घरवाले कहते हैं, ;आज का जो एपिसोड आएगा ना पूरा आधा घंटा राखी पे।’ रितेश भी वहां पर बैठे होते हैं, वह राखी के पास जाते हैं, तभी सभी घरवाले चियर करते हैं, ‘किस, किस किस।’

काफी देर एक दूसरे को निहारते रहे राखी और रितेशराखी और रितेश काफी देर तक एक-दूसरे की आंखों में देखते हैं और फिर किस करते हैं। इस दौरान राखी सावंत शरमाने लगती हैं तो करण कुंद्रा उनसे कहते हैं, ‘वो शरमा रही है, पूरा हिंदुस्तान शरमा नहीं सकता।’राखी सावंत की शादी को लेकर है विवाद

सोशल मीडिया पर रितेश की पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन फोटो को लेकर दावा किया गया है कि रितेश पहले से शादीशुदा हैं और उनका अपना परिवार है। एक तस्वीर में रितेश शादी के मंडप में बैठे हैं जबकि दूसरी में वह एक महिला और बच्चे के साथ हैं। इस महिला को ही रितेश की असली पत्नी बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here