वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के वार्ड नंबर ४ स्थित देवधर क्रिकेट क्लब मैदान से लगे बैगा मोहल्ला में सीमांकन कार्य करने के लिए राजस्व की टीम मौके पर पहुंची। जहां मुख्य रोड़ पर २१ नवंबर की दोपहर में वार्डवासी एवं राजस्व अधिकारियों के बीच गहमागहमी का माहौल बना रहा। जहां पर वारासिवनी तहसीलदार की समझाईस पर वार्डवासियों के द्वारा सीमांकन करने दिया गया। हालांकि इस दौरान वार्डवासी काफ ी आक्रोशित नजर आये जिनके द्वारा किये जा रहे सीमांकन का विरोध किया जाता रहा। मौके पर पुलिस प्रशासन भी उपस्थित रहा जिनके द्वारा सभी को शांत करने और व्यवस्था बनाए रखने का कार्य किया गया। यह समझाईस का दौर करीब २ घंटे तक चला अंत में राजस्व विभाग के द्वारा बाहर के बाहर सीमांकन की औपचारिकता पूरी कर वापस हो गये।
यह है पूरा मामला
वारासिवनी तहसीलदार के न्यायालय में सीमांकन के लिए आवेदन लगाया गया था। जिस पर तहसीलदार न्यायालय के द्वारा राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी का एक दल गठित किया गया। जिसमें राजस्व निरीक्षक दिलीप कुमार डोंगरे ,कुलदीप टेकाम को दल प्रभारी एवं पटवारी सुरेश ड़हरवाल ,शांतनु दुबे ,शिवप्रकाश पटले ,राकेश सोनी ,अरविंद वरकडे को सहायक बनाया गया। जिन्हें १४ नवंबर २०२४ को आदेश जारी कर निर्देशित किया गया कि वारासिवनी निवासी रविंद्र पिता बिहारी लाल रूसिया की जमीन के मामले में २१ नवंबर २०२४ को सीमांकन कार्यवाही कर पड़ोसी को सूचना देकर प्रतिवेदन पंचनामा तैयार कर फ ील्ड बुक अविलंब न्यायालय में प्रस्तुत की जायें। जिस पर गठित दल के द्वारा लेजर मशीन के माध्यम से सीमांकन करने के लिए मौके पर पहुंचे जहां पर बैगा मोहल्ला के वार्डवासी बड़ी संख्या में जमा हो गयें। जो कार्यवाही का विरोध करने लगे जहां पर राजस्व विभाग के अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों के द्वारा भी समझाने का प्रयास किया गया। परंतु उनके द्वारा कार्यवाही का विरोध किया गया इसके बाद तहसीलदार इमरान मंसूरी मौका स्थल पर पहुंचे जिन्होंने वार्डवासियों से चर्चा कर उन्हें समझाया। इसके बाद वार्ड वासियों के द्वारा सीमांकन कार्य करने के लिए कहा गया हालांकि महिलाओं के द्वारा विरोध किया जाता रहा। ऐसे में राजस्व विभाग ने बाहर के बाहर सीमांकन कर वापस हो गये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राजस्व पुलिस के अधिकारी एवं वार्डवासी मौजूद रहे।
जब तक हमारी मांगे पुरी नही होती सीमाकंन नही करने देंगे- रणवीर सिंह धुर्वे
वार्डवासी रणवीर सिंह धुर्वे ने बताया कि हम इस स्थान पर पिछले ७० वर्षों से निवास कर रहे हैं ऐसे में कुछ अधिकारी रविंद्र रूसिया के नाम का आवेदन लेकर आए हैं नोटिस बता रहे हैं। जबकि किसी ने वार्ड के लोगों को नोटिस नहीं दिया है यह नाप ले रहे हैं हमें पता है कि नोटिस के बाद कोई भी कार्यवाही होती है। हम कहते हैं कि जिसका यहां पर मालिकाना हक है वह आए तो वह उसे नहीं ला रहे है बिना पूछे आकर डर दिखा रहे हैं पुलिस से हटाएंगे कहते हैं। वह व्यक्ति आएगा तो हम नाप करने देंगे वरना नहीं देंगे क्यों हटा रहे हैं बताएं भी नहीं है। हम सभी बैगा जाति के लोग हैं ६५ वर्ष से यहां पर है कोई मजाक नहीं कर रहे हैं यह जो अधिकारी आए हैं वह भी उनका पक्ष ले रहे हैं। हमारे द्वारा सीमांकन रोका गया है जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी हम रोकेंगे।
तहसीलदार की न्यायालय के आदेश पर हो रहा सीमाकंन-दिलीप डोंगरे
राजस्व निरीक्षक दिलीप कुमार डोंगरे ने बताया कि मामला यह है कि आवेदक रविंद्र पिता बिहारी लाल रूसिया के द्वारा सीमांकन करने के लिए आवेदन तहसीलदार की न्यायालय में लगाया गया था। जहां से सीमांकन करने के लिए एक दल का गठन किया गया था और आदेश दिया गया था जिसके आधार पर यहां पर हम आदेश का पालन करने के लिए आए हैं। सीमांकन हो रहा है अभी वाद विवाद नहीं है समझाईस देने के लिए तहसीलदार आए थे फि र काम चालू हो गया है।