बालाघाट(पदमेश न्यूज़)
मुख्यमंत्री द्वारा राजस्व महाअभियान का शंखनाद कर दिया गया है। जिले के सभी पटवारी किस तरह से किसानों का कार्य अच्छे से कर सकते है। नक्शा बटांकन किस तरह से नियम संगत कर सकते है। इस विषय को लेकर रविवार को प्रांतीय पटवारी संघ जिला शाखा बालाघाट की बैठक संघ के जिलाध्यक्ष गिरधारी भगत की प्रमुख उपस्थिति में वार्ड नंबर 33 गायखुरी स्थित पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित हुई। संगठन के जिलाध्यक्ष गिरधारी भगत ने बताया कि जिले में वर्तमान में 245 पटवारी नए आए हुए है। जिनको राजस्व अभियान के तहत मार्गदर्शन देने की मंशा से बैठक का आयोजन किया गया है। वरिष्ठ साथियों द्वारा किस तरह नक्शा बंटाकन करना है, किसानों के बीच विवाद न हो और भविष्य के लिए अच्छा काम हो, इस बारे में नए पटवारी साथियों को दिशा निर्देश दिया गया है।










































