वारासिवनी नगर का सबसे व्यस्तम मार्ग कहलाये जाने वाला कॉलेज चौक मे अतिक्रमण कर अस्थाई दुकान लगाकर आवागमन को बाधित किया जा रहा है। ठीक शासकीय महाविद्यालय के सामने इन अस्थाई दुकानदारो द्वारा अपना व्यवसाय संचालित किये जाने से जहा दुर्घटनाओ की संभावना को बल मिल रहा है वही पैदल व टूव्हीलर वाहन चालको को निकलने मे काफी परेशानी आ रही है। लोगो को हो रही इस असुविधा को देखते हुये नगर पालिका ने इन्हे नोटिस जारी किये जाने की बात की है। इस संबंध मे पदम्मेश को जानकारी देते हुये डॉ. विनोद कुमार गजभिये ने बताया कि यह काफी व्यस्तम चौक कहलाता है मगर इस चौक मे हाथ ठेले मे लोग सड़क किनारे अपना व्यवसाय संचालित कर रहे है। जिससे आवागमन मे काफी परेशानी हो रही है वही इस स्थल मे शासकीय शंकरसाव महाविद्यालय भी है जहा पूरे क्षेत्र के छात्र छात्रा शिक्षा अध्ययन करने आते है ऐसे मे कभी भी कोई घटना हो सकती है। वही बिटोड़ी निवासी मुकेश नगपुरे ने बताया कि उनका प्रतिदिन इसी मार्ग से वारासिवनी आना जाना होता है। ऐसे मे रामपायली कॉलेज चौक पर पहुॅचे तो इस स्थल पर जो अतिक्रमण कर सड़क पर अपनी दुकान संचालित कर रहे है। उनकी वजह से आवागमन मे काफी परेशानी हो रही है। ऐसे मे हम शासन प्रशासन से यह चाहते है कि इसे तत्काल हटाया जाये। इनका कहना है – इस मामले मे नगर पालिका सीएमओ दिशा डहेरिया ने दूरभाष पर बताया कि इसके पूर्व भी हमने इस स्थल से अतिक्रमण हटाया था। सोमवार को हमारा अमला पुन: इस स्थल का निरिक्षण कर इन अस्थाई दुकानदारो को नोटिस जारी कर उन्हे अपना अतिक्रमण हटाने की बात कहेंगे। अगर उनके द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया तो हम फिर अतिक्रमण को हटायेंगे और उनके सामान की जब्ती बनायेंगे।