राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए सितारे भी अयोध्या पहुंचने लगे हैं। महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ही माधुरी दीक्षित मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हुईं। एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ ही जैकी श्रॉफ भी राम की नगर के लिए रवाना हो गए हैं।
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है। इस दौरान वहां मौजूद बाॅलीवुड सितारे खुशी से झूम उठे। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें सभी सितारे एक साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।
इस समय सभी बाॅलीवुड सितारे अयोध्या के राम मंदिर परिसर में पहुंच चुके हैं। सोशल मीडिया पर लगातार राम मंदिर परिसर के वीडियो सामने आ रहे हैं। बाॅलीवुड सिंगर्स भी भगवान राम को समर्पित स्पेशल परफार्मेंस दे रहे हैं।










































