राष्ट्रमण्डल खेलों की पदक विजेता पहलवान पूजा नांदल के पति पहलवान अजय नांदल की ड्रग ओवरडोज के कारण संदिग्ध मौत हो गई है। वहीं पहलवान अजय के दो साथी पहलवानों रवि और सोनू को गंभीर हाल में एक अस्पपाल में भर्ती कराया गया है। अजय के पिता ने इस मामले में रवि पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी ने उनके बेटे को ड्रग्स लेने के लिए मजबूर किया था। पुलिस के अनुसार तीनों पहलवानों ने कार में नशीले पदार्थ का सेवन किया था। जिससे ये तीनों बेहोश हो गए थे। जब लोगों ने उन्हें देखा तो अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में जांच के दौरान अजय को मृत पाया गया जबकि रवि और सोनू की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक अजय नांदल गांव का रहने वाला एक राष्ट्रीय स्तर का पहलवान था। उसकी शादी डेढ़ साल पहले महिला पहलवान पूजा नांदल से हुई थी पूजा ने हाल में हुए राष्ट्रमण्डल खेलों में 76 किलोग्राम भारवर्ग महिला कुश्ती में कांस्य पदक जीता था। इसके बाद से ही घर में जश्न का माहौल था पर अजय की मौत से खुशियां मातम में बदल गईं.
मृतक अजय नांदल खेल कोटे से सीआईएसएफ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। अजय की मौत से गांव के साथ ही पूरे प्रदेश में आग की तरफ फैल गई।