रिलीज हुआ विक्रम का ट्रेलर, शानदार एक्शन करते नजर आए कमल हासन

0

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन की आने वाली फिल्म विक्रम का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। कमल हासम लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। अब विक्रम’ के ट्रेलर को हिंदी में भी रिलीज कर दिया है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिलहाल के समय में साउथ की फिल्मों को हिंदी भाषी दर्शकों की बेहद अच्छा रिस्पाॅन्स मिल रहा है, इसलिए अब मेकर्स ज्यादातर फिल्मों को तमिल के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज कर रहे है। वहीं हिंदी भाषी दर्शकों को ध्यान में रखते हुए अब फिल्म ‘विक्रम’ के ट्रेलर को भी हिंदी में रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म धमाल मचाने वाली है।

लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर कमल हासन

कमल हासन आखिरी बार साल 2018 में फिल्म ‘विश्वरूपम’ नजर आए थे। यह फिल्म तमिल के अलावा हिंदी में भी रिलीज हुई थी। विक्रम फिल्म की चर्चा होने का बाद काफी लंबे समय से फैंस कमल की फिल्म का इंतजार कर रहे थे। अब बहुत समय बाद इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसमें कमल हासन अपने अलग ही अंदाज में नजर आने वाले है।

कब रिलीज होगी फिल्म विक्रम

कमल हासन की आने वाली फिल्म का ट्रेलर तमिल में 15 मई को रिलीज हो चुका है। ट्रेलर के रिलीज के साथ ही यह फिल्म अपना धमाल मचा चुकी है। यूट्यूब पर रिलीज हुए इस ट्रेलर को अभी तक 26 करोड़ से भी ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि फिल्म को लेकर लोगों में कितना क्रेज है। यह भी कहा जा रहा है कि कमल हासन की फिल्म विक्रम केजीएफ 2, RRR और पुष्पा की की तरह ही साउथ से एक और बड़ी हिट मूवी साबित हो सकती है। अब यह फिल्म किस तरह से इन सुपरहि़ट फिल्मों को टक्कर देती है यह देखना दिलचस्प होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here