बीती दो ईदें लॉकडाउन के अंधेरे में कटीं थीं, जिससे रमजान और ईद के दौरान होने वाला कारोबार पूरी तरह बंद था. लेकिन इस बार ईद अपनी साथ खुशियां लेकर आई है. बाजार गुलजार हैं, ईद की तैयारियों में पूरा शहर जुटा हुआ है. पूरे प्रदेश में प्रसिध्द जबलपुर की मीना बाजार इस साल अपने अलग रंग में नजर आ रही है. मिलौनीगंज से लेकर चार खम्बा और चार खम्बा से लेकर रजा चौक तक करीब एक किलोमीटर से अधिक के दायरे में पैâली मीना बाजार में कपड़े से लेकर कप प्लेट तक और सिवईयां से लेकर मसालों तक हर तरह के सामान इस बार उपलब्ध हैं. सैंकड़ों दुकानों में हजारों तरह के उत्पाद की खरीदारी के लिये हर शाम बड़ी संख्या में जन सैलाब उमड़ रहा है. यूं तो मीना बाजार पूरा दिन चालू रहती है, लेकिन अफ्तार के बाद से बाजार की रौनक परवान चढ़ती है जो सुबह सहरी तक जारी रहती है. खास बात यह है की मीना बाजार में दुकान लगाने इस बार दूसरे शहरों के साथ साथ दूसरे राज्यों के व्यापारी भी आए हैं. वहीं बाजार में संस्कारधानी की गंगा जमुनी तहजीब नजर आ रही है. हर मजहब और हर वर्ग के लोग मीना बाजार में खरीदादारी करते नजर आ रहे हैं. वहीं आमजन की सुरक्षा और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिये प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने भी पुख्ता इंतेजाम किये हैं.
हजारों वैरायटियां मौजूद……….
लखनवीं कुर्ता, सूरत की सिल्क, बनारस की सा़ड़ी, मुरादाबाद की गोटा किनारी से लेकर लेविस की जींस, रेमंड के सूट और एडिडास के जूते तक मीना बाजार में उपलब्ध हैं. गारर्मेन्ट और उसकी बेहिसाब वैरायटी के जानी जाने वाली मीना बाजार में पूरे शहर का युवा वर्ग पहुंच रहा है और खरीदादारी कर रहा है. इसके अलावा हर तरह की ज्वेलरी, किचिंग आयटम, साज सज्जा के सामान भी यहां उपलब्ध है. वहीं सिवईयां और खजूर की वैरायटी भी शहरवासियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है.
खान पान बनी पहचान………..
मीना बाजार अलग अलग वैरायटियों की दुकानों के साथ साथ खान पान के लिये प्रसिध्द है. मीना बाजार में साउथ इंडियन डोसा से लेकर ईरानी हलीम तो हैदराबीच बिरयानी से लेकर चायनीज चाऊमीन तक हर तरह के व्यंजन मौजूद हैं. शहर के पूâड लवर्स यहां पहुंच रहे हैं और जायकों का आनंद ले रहे हैं. कवाब, बिरयानी, आईसक्रीम, लस्सी, मिल्क शेक, अरबी चाय सहित आधा सैंकड़ा से अधिक तहर के व्यंजन एवं पेय यहां उपलब्ध हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम………
मीना बाजार के पैâलाव और भीड़ को देखते हुये पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मिलौनीगंज, मछली मार्वेâट, चार खम्बा, बहोराबाग, रजा चौक में जहां विशेष तौर पर पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं. तो यातायात को देखते हुये यहां बड़ी गाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया है. वहीं असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने सीसीटीवी वैâमरे से विशेष नजर रखी जा रही है, वहीं पुलिस के जवान सादे कपड़े में भी बाजार में गश्त करते नजर आ रहे हैं. महिलाओं की संख्या देखते हुये महिला पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है.
पार्विंâग का इंतजाम…..
मीना बाजार में पूरे जिले से महिला, पुरुष, युवा खरीदादारी के लिये आते हैं. जिनकी सुविधा के लिये कई जगह अस्थाई सायकल स्टैण्ड लगाए गये हैं. रद्दीचौकी से मदार टेकरी के बीच बहोराबाद में स्टैंड बनाया गया है. वहीं मोतीनाला मैदान में भी स्टैण्ड की व्यवस्था की गई है. वहीं गोहलपुर मैदान के समीप भी गाड़ियों की पार्विंâग की विशेष व्यवस्था की गई है.