रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में बालाघाट का दबदबा

0

किसी ने सच ही कहा है कि प्रतिभा और सच्ची लगन किसी सहारे की मोहताज नहीं होती।प्रतिभा और लगन के बलबूते कमजोर से कमजोर ब्यक्ति भी यदि ठान ले तो असम्भव को सम्भव कर सकता है। ऐसा करके दिखाया है बालाघाट जिले की रोड साइकलिंग खिलाड़ियों ने जिन्होंने संसाधनों की कमी के चलते शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में बालाघाट को 6 गोल्ड 3 सिल्वर और दो ब्रॉस मेडल लेकर अपने माता-पिता गुरुजनों और बालाघाट का नाम रोशन किया है। जो अब राष्ट्रीय स्तर की साइकिलिंग प्रतियोगिता झारखंड के रांची के लिए रवाना जायेंगे।राष्ट्रीय साइकिलिंग कोच मनोज उपवंशी ने बताया कि राज्यस्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन गत 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक किया गया था। जिसमें जिले के 11 खिलाड़ियो ने रोड साइकिलिंग की विभिन्न विधा में 11 मेडल हासिल किए हैं। जिसमें 6 गोल्ड, 3 सिल्वर और दो ब्रोंज मैडल शामिल है। उन्होंने बताया कि जिले में रोड साइकिलिंग के लिए वेलोड्रम नहीं होने के बावजूद जिले के खिलाड़ियो ने सड़क पर अभ्यास कर रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि जबलपुर में आयोजित 67 वीं राज्यसतरीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से अचंभित सिलेक्शन कमेटी ने मध्यप्रदेश की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टीम को चयनित किया है, उसमें सबसे ज्यादा खिलाड़ी बालाघाट से है, या यह कहे कि बालाघाट के खिलाड़ियों से ही नेशनल टीम बनी है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। जबलपुर में आयोजित राज्यस्तरीय शालेय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में कोच मनोज उपवंशी, ऑफिशियल बीएसी दिनेश वशिष्ट, पीटीआई श्री नगपुरे एव मालती वराड़े का विशेष सहयोग रहा।

इन्हें मिला गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मैडल

14, 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में 67 वीं शालेय राज्यस्तरीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में टाइम ट्रायल में नव्या कलिहारे को गोल्ड, रिया बावने को गोल्ड, रोशनी लिल्हारे को सिल्वर, लालसा गौतम को गोल्ड मिला है। इसी तरह माश स्टार्ट में आंचल बोपचे को गोल्ड, संध्या सोनेकर को सिल्वर, मोहनी लिल्हारे को सिल्वर, कृष्ठी पिछोड़े को ब्रोंज, बालक वर्ग में टाइम ट्रायल में भानु उपवंशी को गोल्ड, आदित्य रिनायत को ब्रोंज एवं माश स्टार्ट में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here