रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 : आस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया

0

रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरिज के दूसरे मुकाबले में रविवार को दर्शकों से लबरेज़ होलकर स्टेडियम में आस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने बैड हेडिन की 37 गेंद में 58 रनों की नाबाद विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश को अंतिम ओवर के रोमांच में 3 विकेट से अविश्वसनीय श‍िकस्त दी। बैड हेडिन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बांग्‍लादेश ने खराब शुरुआत के बाद भी निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 158 रन का स्‍कोर खड़ा किया। इलियास सनी 31, आलोक कपाली ने 20, नाज़मस सादात ने 20, डोलर मेहमूद ने 17 व मोहम्मद शरीफ़ ने 14 रनों का योगदान दिया। आस्‍ट्रेलिया ने आठ ख‍िलाड़‍ियों से गेंदबाजी करवाई, इनमें से 7 गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला। ब्रेट ली, डिर्क नानेस, जॉन हेस्ट‍िंग्स, शेन वॉटसन, ब्राइस मैकगेन, जॉर्ज होर्लिन स्म‍िथ, नाथन रियरडन ने एक-एक विकेट हांसिल किये। एक बल्‍लेबाज रन आउट हुआ। जवाब में आस्‍ट्रेलिया लीजेंड्स ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हरा दिया। अंतिम ओवर में जीत के लिए आस्ट्रेलिया को 21 रनों की दरकार थी, गेंद अबुल हसन के हाथों में थी, ब्रेट ली के साथ छठवें क्रम पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज बैड हेडिन मैदान पर थे। बैड हेड‍िन ने पहली गेंद पर रन नहीं लिया, लेकिन दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया। तीसरी गेंद पर दो रन लिए, जो नो बॉल करार दे दी गई। अब टीम को तीन गेंद में 12 रन की दरकार, बैड हेड‍िन ने अंत‍िम तीन गेंदों में लगातार तीन चौके जड़कर अपनी टीम को अव‍िश्वसनीय जीत दिला दी। इस बीच हेडिन ने चौथी गेंद पर चौके के साथ अपना अर्द्धशतक पूरा किया था।
हालांकि आस्‍ट्रेलिया की भी शुरुआत निराशाजनक रही थी, पहले ओवर में ही कैमरून व्‍हाइट (1) आउट हो गए। उन्हें अब्दुर रज्जाक ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद कप्तान शेन वॉटसन और कैलम फर्ग्यूसन ने पारी को संभालते हुए 73 रनों तक पहुंचाया, लेकिन इलियास सनी ने 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर शेन वॉटसन का विकेट चटकाकर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। वाटसन ने 21 गेंदों में 6 चौके व 1 छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेली। 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर इलियास सनी ने कैलम फर्ग्यूसन (24) व पॉंचवीं गेंद पर नाथन रियरडन (3) को पैवेलियन भेजकर आस्ट्रेलिया को दो और झटके दे दिए। 10 ओवर के खेल आस्ट्रेलिया 78 रनों पर 4 विकेट गवां चुका था और उसे 56 गेंदों में जीत के लिए 77 रनों की दरकार थी। बैड होज व बैड हेडिन बल्ला थामे संघर्ष कर रहे थे, दोनों ने स्कोर को 90 रनों तक पहुंचाया ही था कि इलियास सनी ने बैड होज (4) का विकेट लेकर बांग्लादेश को पॉंचवीं सफलता दिला दी, होज का कैच बाउण्ड्री पर मेहरब हुसैन ने लपका। हेडिन का साथ देने आए जॉर्ज होर्लिन स्म‍िथ ने छठवें विकेट के लिए पारी को संभालने का प्रयास किया, इस बीच नाज़मस सादात द्वारा फेंके जा रहे 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर बैड हेडिन ने छक्का जड़कर टीम को 100 के पार पहुंचाया। जल्द ही अबुल हसन ने जॉर्ज होर्लिन स्म‍िथ (7) व जॉन हेस्ट‍िंग्स (6) को क्लीन बोल्ड कर आस्ट्रेलिया को दो और झटके देकर दबाव बनाया। विकेट कीपर बल्लेबाज बैड हेडिन ने इस दबाव से उबरते हुए ब्रेट ली (3*) के साथ आठवें विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी कर टीम को अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक चले रोमांच के बीच जीत दिला दी। बांग्लदेश के लिए इलियास सनी ने 4 ओवर में मात्र 8 रन देकर चार विकेट लिए। अबुल हसन को दो व अब्दुर रज्जाक को एक सफलता मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here