रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने बेंगलुरु को 1 विकेट से हराया

0

आरसीबी और एलएसजी के बीच एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला खेला गया। यह मैच आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक रोमांचक रहा। ऐसा लग रहा था कि मैच टाई हो जाएगा लेकिन आखिरकार लखनऊ ने 1 विकेट से यह मुकाबला बेंगलुरु से जीत ही लिया।

रन, गेंद, चौके, छक्के

विराट कोहली का. स्टोइनिस बो. अमित 61, 44, 04, 04फाफ डुप्लेसिस नाबाद 79, 46, 05, 05ग्लेन मैक्सवेल बो. वुड 59, 29, 03, 06दिनेश कार्तिक नाबाद 01, 01, 00, 00 अतिरिक्त : (लेबा-8, वा-4) 12 कुल : 20 ओवर में दो विकेट पर 212 रन विकेट पतन : 1-96 (कोहली, 11.3), 2-211 (मैक्सवेल, 19.5) गेंदबाजीजयदेव उनादकट 2-0-27-0आवेश खान 4-0-53-0क्रुणाल पांड्या 4-0-35-0मार्क वुड 4-1-32-1रवि बिश्नोई 4-0-39-0अमित मिश्रा 2-0-18-1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here