लगन लगाने जा रहे दूल्हे का डबल मनी के निवेशकों ने किया अपहरण

0

बालाघाट/ बीती रात हट्टा थाना क्षेत्र से एक दूल्हे का उस समय अपहरण कर लिया गया जब यह दूल्हा लगन लगाने के लिए देवटोला बालाघाट जा रहा था। दूल्हे का अपहरण डबल मनी के निवेशकों द्वारा की जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि दूल्हा और डबल बने कि निवेशकों के बीच समझौता हो जाने की वजह से इस घटना की रिपोर्ट हट्टा थाना में नहीं की गई है।

जिले के बहुत चर्चित डबल मनी का मामला लोगों का लाखों करोड़ों रुपए डूबा चुका है। वही इस डबल मनी के मामले में लिप्त आरोपियों को जमानत पर छूटने के बाद निवेशकों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही डबल मनी के निवेशकों का सामना एक दूल्हे को करना पड़ा । यह दूल्हा शुभम लांजी क्षेत्र का रहने वाला है। सुभम के द्वारा पूर्व में लोंगो के लाखों रुपए डबल मनी में लगवाए किंतु वह वापस नहीं कर पाया। इस मामले में वह गिरफ्तार भी हुआ जो जमानत पर है। रूपये नहीं मिलने के कारण डबल मनी की निवेदक अपनी जमा पूंजी डूबने के कारण वैसे ही बौखलाये हुए। शुभम ने इन लोगों को रुपए वापस करने के लिए बोला था। किंतु वह रुपए वापस नहीं कर पाया और अपनी शादी कर रहा था।15 मई को शुभम की शादी देवटोला बालाघाट में थी। रात्रि में शुभम अपनी बारात लेकर लगन लगाने के लिए देवटोला के लिए निकला था। हट्टा से बालाघाट की ओर आते समय हट्टा थाना क्षेत्र में ही डबल मनी के गुस्साये निवेशकों ने रास्ते में दूल्हा शुभम की कार रोककर उसका अपहरण कर लिए और उसे अमेड़ा बगदरा तरफ ले गए। दूल्हा के अपहरण होने की खबर मिलते ही हट्टा पुलिस सक्रिय हुई। इस दौरान डबल मनी के निवेशक और शुभम के बीच समझौता हो गया। और इस घटना की रिपोर्ट हट्टा थाना में नहीं हो सकती। इसके बाद शुभम बारात लेकर देव टोला पहुंचा। जहा उसकी शादी हुई। 16 मई को सुबह। दूल्हा शुभम दुल्हन को लेकर देवटोला से अपने घर पहुंचाऔर वैवाहिक रस्म अदा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here