26 अप्रैल को लाजी सिविल अस्पताल मैं एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिजनों द्वारा उसका शव अंतिम संस्कार के लिए मांगा गया जिस पर अस्पताल प्रबंधन ने उसे कोविड संभवित होने की बात कही इस पर परिजन द्वारा कोविड की रिपोर्ट दिखाई जाने की बात कही गई। इस पर लांजी नगर पंचायत सीएमओ देवेंद्र मर्सकोले द्वारा उस व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी गई। इस पर कांग्रेस भाजपा दोनों के जनप्रतिनिधियों ने सीएमओ की जमकर आलोचना करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
नगर पालिका बालाघाट के निवर्तमान पार्षद पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए लांजी सीएमओ देवेंद्र मसकोले की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हैं। और कहते हैं कि कोरोना संक्रमण काल में किसी व्यक्ति द्वारा अपने अधिकार का उपयोग किया गया और केवल अपने परिजन का शव अंतिम संस्कार के लिए मांगा गया। अधिकारियों को उचित जवाब देना था ना कि मारपीट करना था और अस्पताल परिसर में खड़ी पुलिस क्या कर रही थी सारा तमाशा पुलिस के सामने हुआ और पुलिस में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की यह आश्चर्य की बात है।
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शेषराम राहंगडाले ने पूरे मामले की आलोचना करते हुए जल्द से जल्द सीएमओ पर कार्रवाई की मांग की और कहा कि घटनाक्रम से लांजी सहित पूरे जिले की जनता में बहुत अधिक आक्रोश व्याप्त है।