लामता से 3 किलोमीटर दूर बालाघाट रोड पर स्थित बांस डिपो के ईट भरकर तेज रफ्तार से दौड़ रहे ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो महिला मजदूर की मौत हो गई और 9 मजदूर घायल हो गए।
3 जनवरी को 4 बजे यह दुर्घटना उस समय हुई जब यह ट्रैक्टर ट्राली ग्राम खैरा से ईट भरकर पांडेवाड़ा जा रहा था। लामता पुलिस ने सभी घायलों को लामता के अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां से सात घायलों को जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है।
लामता पुलिस ने मृतिका ललिता बाई मड़ावी 18 वर्ष और अनीता सिरसाम 18 वर्ष दोनो पांडेवाड़ा निवासी की लाश पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रैक्टर पांडेवाड़ा सरपंच पति अनिल टेम्भरे का है। जिसमे ईट ढुलाई का कार्य किया जा रहा था। 3 जनवरी को भीमराम बिसेन नामक युवक 11 मजदूरों को लेकर ईट लाने ग्राम खैरा गया था और ट्रैक्टर में ईट भर कर पांडेवाड ला रहे थे लामता से पांडेवाड़ा की ओर जाते समय लामता बास डिपो के आगे बे लगाम ट्रेक्टर के सामने अचानक डम्फर आ जाने से ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस दुर्घटना में 11 मजदूर घायल हो गए जिनमें अत्यधिक चोट लगने से दो महिला मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। सभी घायलों को लामता के अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सात घायल को लामता से जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया।