नगर मुख्यालय की ग्राम पंचायत पांढरवानी रोड़ स्थित लालबर्रा गार्डन में विगत महीनों से नाव (बोट) खराब होने के कारण बोटिंग बंद है जिससे दूर-दराज से गार्डन में घुमने आने वाले पर्यटकों को बिना बोटिंग किये ही मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। जबकि जिस समय गार्डन में बोटिंग की सुविधा चालू थी तो क्षेत्र सहित जिलेभर से आने वाले पर्यटक गार्डन घुमने के साथ ही बोटिंग में बैठकर तालाब का भ्रमण का पानी के सौंदर्य का आनंद लेते थे किन्तु वर्तमान में बोट (नाव) खराब होने से बोटिंग बंद पड़ी हुई है जिससे गार्डन में घुमने आने वाले पर्यटक गार्डन घुमने के बाद बिना बोटिंग किये वापस हो रहे है। गार्डन में होने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर बनाने के लिए सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाये गये है परन्तु तकनीकी खराबी आने के कारण कुछ कैमरे में भी बंद है। गार्डन में घुमने आने वाले जिलेभर के पर्यटकों ने ग्राम पंचायत पांढरवानी से बोटिंग शुरू करने, बंद सीसीटीव्ही कैमरे को चालू करने, बच्चों के लिए खिलौने रखने एवं अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की है ताकि लालबर्रा गार्डन में बच्चों के साथ ही सभी वर्ग के लोग बड़े शहरों की तरह लालबर्रा गार्डन का भी भरपूर आनंद ले सके। आपकों बता दे कि लालबर्रा विकासखण्ड का लालबर्रा गार्डन क्षेत्र का एकमात्र सर्व सुविधायुक्त, आकर्षक व सुंदर गार्डन है जहां पर भ्रमण करने, इस सुंदर गार्डन के मनमोहक दृश्य का लुत्फ उठाने के लिए रोजाना मुख्यालय सहित दूर दराज एवं अन्य जिलों से ग्रामीण एवं पर्यटक आते हैं और गार्डन घुमने के साथ ही बच्चों का बर्थ-डे, शादी की सालगिरह एवं अन्य पर्व मनाते है। लेकिन विगत ३-४ माह से लोगों के मनोरंजन के लिए चलाई जाने वाली बोटिंग मशीन बंद पड़ी हुई है जिससे पर्यटक बोटिंग का आनंद नही ले पा रहे है और बोटिंग बंद होने के कारण बिना बोटिंग करें ही निराश होकर उन्हे लौटना पड़ रहा है। वहीं गार्डन में सुरक्षा की दृष्टि से लगाये गये सीसीटीव्ही कैमरे भी बंद पड़े हुए है जिससे गार्डन की देख-रेख नही हो पा रही है इसलिए लालबर्रा गार्डन में घुमने आने वाले पर्यटकों ने ग्राम पंचायत पांढरवानी से बंद पड़ी बोटिंग को शुरू करने, गार्डन परिसर के सभी स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीव्ही कैमरे लगाने एवं बच्चों के लिए खिलौने रखने की मांग की है।
दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत पांढरवानी सरपंच अनीस खान ने बताया कि लालबर्रा गार्डन का बोट (नाव) खराब होने के कारण बंद है जिसे सुधारने के लिए लालबर्रा में कारीगर नही है, बाहर से कारीगर आने वाले है जिससे जल्द सुधार कर बोटिंग चालू कर दी जायेगी और जो सीसीटीव्ही कैमरे बंद है उसे सुधारने का कार्य किया जायेगा एवं गार्डन में अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जायेगी ताकि बड़े शहरों की तर्ज पर लालबर्रा गार्डन में भी क्षेत्रीय पर्यटकों को सभी सुविधा मिल सके।










































