स्थानीय जनपद शिक्षा केन्द्र में २६ जून को शासन के निर्देशानुसार दिव्यांग बच्चों के लिये उपकरण वितरण शिविर का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन के मुख्य आतिथ्य, जनपद उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, जनपद सदस्य श्रीमती पुष्पा नागेश्वर, भाजपा महिला मोर्चा मंडल लालबर्रा अध्यक्ष श्रीमती अनिता अग्रवाल, एलिम्को जबलपुर के डॉ. रवि प्रकाश, धीरज कुमार व बीआरसी केजी बिसेन की मौजूदगी में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा माँसरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजन-अर्चन किया गया जिसके पश्चात अतिथियों के हस्ते शिविर में पहुंचे ३५ चिन्हित दिव्यांग बच्चों को मॉस्क पहनाकर उपकरण प्रदाय किये गये साथ ही एलिम्को जबलपुर से पहुंचे विशेषज्ञों के द्वारा दिव्यांग बज्चे व उनके अभिभावकों को उपकरण के उपयोग एवं रखरखाव हेतु आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई। इस शिविर में ब्लाक अंतर्गत कक्षा पहली से आठवी तक शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत चिन्हित कुल ३५ दिव्यांग बच्चों को ब्रेल किट, ब्रेल केन, व्हील चेयर, ट्रायसायकिल, बैटरी हेयरिंग, स्क्रच एक्झीला व एल्बो स्क्रच सहित ५१ उपकरण प्रदान किये गये है, नि:शुल्क उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चे व उनके अभिभावक खुश नजर आये।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन ने कहा कि यह सुखद अवसर है कि दिव्यांग बच्चों को जिन सामग्री की आवश्यकता है उन्हें शासन की योजना के तहत वह उपकरण नि:शुल्क प्रदाय किये जा रहे है। श्रीमती बिसेन ने कहा कि दिव्यांग बज्चों के प्रति हीन भावना नहीं रखना चाहिये बल्कि उन्हें शिक्षा, खेलकूद व सांस्कृतिक सहित अन्य क्षेत्रों में बढऩे के लिये प्रोत्साहित करना चाहिये जिसके लिये शासन द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है ताकि उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिये मंच प्रदान किया जाये चूंकि दिव्यांग बच्चों में काफी प्रतिभाएं छिपी रहती है। जनपद उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा कि शासन द्वारा दिव्यांग बच्चों की हर संभव मदद की जा रही है, दिव्यांग बज्चों को सामान्य बच्चों से अलग नहीं समझना चाहिये। श्री जायसवाल ने कहा कि शिक्षा समिति के सभापति होने के नाते वे लगातार जनपद शिक्षा केन्द्र से संपर्क में है और शासन की योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ दिलाने का प्रयास करते रहते है और सभी लोगों को यह प्रयास करना चाहिये कि दिव्यांग बज्चों को लाभ मिले और अभिभावकों को भी बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिये।
भाजपा महिला मोर्चा मंडल लालबर्रा अध्यक्ष श्रीमती अनिता अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कई तरह की योजनायें चलाई जा रही है जिसका हितग्राहियों को लाभ दिलवाने के लिये जागरूक रहना चाहिये। पद्मेश से चर्चा में बीआरसी केजी बिसेन ने बताया कि चिन्हित दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण शिविर गत २३ जून को आयोजित किया जाना था लेकिन उपकरण विलंब से आने के कारण २६ जून को शिविर आयोजित कर उपकरण प्रदान किये गये। श्री बिसेन ने बताया कि विकासखंड के ३५ बच्चों को उपकरण वितरण कर एलिम्को जबलपुर से पहुंचे डॉक्टरों के द्वारा उपयोग एवं रखरखाव हेतु आवश्यक समझाईश दी गई। उपकरण वितरण शिविर के आयोजन में बीएसी आरआर ठाकरे, शिवकुमारी भंडारकर, सपना रंगारी, लेखापाल जयश्री धुर्वे, नेहा खान, शिवानी राहंगडाले, कम्प्यूटर आपरेटर दीपंकर मेश्राम, एफएल चौहान व भृत्य धनेश नागोत्रा सहित अन्य कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।










































