लालबर्रा रोड ग्राम लवादा और बेहरई के बीच बेलगाम पिकअप ने रोड किनारे खड़े दो युवक को चपेट में ले लिया। पिकअप की जबरदस्त होकर से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिनमें एक युवक आदित्य पिता संतोष राहंगडाले 17 वर्ष ग्राम लवादा निवासी की जिला अस्पताल में मौत हो गई वहीं एक अन्य युवक समीर पिता विनोद पारधी 16 वर्ष ग्राम लवादा निवासी को जिला अस्पताल से गोंदिया रिफर किया गया है।
लालबर्रा पुलिस ने पिकअप को मौके से जप्त किया। जिसका चालक फरार बताया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
20 जून को 9 बजे आदित्य राहंगडाले अपने साथी समीर पारधी के साथ लवादा और बेहरई के बीच उसना मिल के पास रोड किनारे खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे थे। तभी बालाघाट तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने रोड किनारे खड़े दोनों युवक को चपेट में ले लिया।
इस सड़क दुर्घटना में पिकअप की ठोकर से दोनो घायल युवक आदित्य राहंगडाले और उसके साथी समीर पारधी को तुरंत ही जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया। जहां पर आदित्य राहंगडाले की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल समीर पारधी को जिला अस्पताल से बेहतर उपचार हेतु गोंदिया रिफर किया गया। जिस की हालत गंभीर बताई गई है।