लालबर्रा सड़क के हाल बेहाल….जगह हुये गड्डे

0

वारासिवनी से लालबर्रा मार्ग के निर्माण की गुणवत्ता पर लगातार सवालिया निशान लग रहे है। यह मार्ग एमपीआरडीसी विभाग ने एमबीएल कंपनी के मार्फत बनवाया था जिसका निर्माण विगत ५ वर्ष पूर्व ही हुआ है। मगर मार्ग में जगह जगह भारी गड्डे बन गये है। वही सड़क भी कई स्थानों पर गिट्टी उगल रही है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि मार्ग निर्माण के दौरान संबंधित एमपीआरडीसी विभाग ने कोई ध्यान नही दिया है। कई मर्तबा विभाग मार्ग पर बने गड्डों को जरूर भरवाता है जिससे ही इस मार्ग की गुणवत्ता पर प्रश्र चिंह लग रहा है।

मार्ग निर्माण के कुछ समय बाद ही गड्डे होना हो गये थे शुरू – राजा

पद्मेश को जानकारी देते हुये लालबर्रा रोड़ मुख्य मार्ग के करीब रहने वाले वार्ड नं.६ निवासी राजा सोनेकर ने बताया कि जब से मार्ग बना है उसके कुछ समय के बाद से मार्ग पर गड्डे होना प्रारंभ हो गये थे। जिसके कारण कई बार दुर्घटनाऐं भी हो चुकी है। मार्ग काफी गुणवत्ता विहिन बना है। जबकि यह वारासिवनी से लालबर्रा होते हुये बरघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर व भोपाल इंदौर को जोड़ता है। यह मार्ग हमारे लिये काफी महत्तवपूर्ण मार्ग है। स्वयं मेरे घर के सामने एक बहुत बड़ा गडड़ा बना हुआ है। जहां प्रतिदिन किसी न किसी प्रकार के हादसे हो रहे है। ऐसे में हम चाहते है कि मार्ग का निर्माण पुन: किया जाये ताकि सुलभता के साथ आवागमन किया जा सके।

दोयम दर्जे का बना है मार्ग – हितेन्द्र

इसी तरह लालबर्रा रोड़ के ही निवासी हितेन्द्र मात्रे ने बताया कि जिस भी विभाग ने यह मार्ग बनाया है वो दोयम दर्जे का है। मार्ग पर चलना दूभर हो गया है। हम मार्ग की गुणवत्ता पर प्रश्रचिंह लगा रहे है। मार्ग कुछ स्थानों पर ठीक है मगर बीच बीच में काफी गड्डे है जिसकी वजह से दुर्घटनाओं को बल मिल रहा है। जबकि मार्ग का निर्माण कुछ ही वर्ष पहले हुआ है। ऐसे में हम चाहते है कि मार्ग का फिर से निर्माण हो और जो निर्माणकर्ता ऐजेंसी है उसके कार्य पर संबंधित विभाग विशेष तौर पर ध्यान दे।

जब मेंटेनेंस नही तो किस बात का वसूला जा रहा टोल टेक्स – आलोक

पद्मेश से चर्चा करते हुये पूर्व नपाध्यक्ष व वर्तमान में पार्षद प्रतिनिधी ने बताया कि वार्ड नं.६ से होकर ही लालबर्रा मार्ग गुजरता है। जिसमें अनगिनत जगह जगह गड्डे हो गये है। यह मार्ग ४ वर्ष पूर्व ही बना है। नेवरगॉव से ठीक थोड़ी दूरी पर ही एमबीएल कंपनी जिसने एमपीआरडीसी विभाग से ठेका लेकर इस  मार्ग का निर्माण किया है उसका टोल टेक्स भी वाहनों से वसूला जा रहा है मगर मार्ग के रखरखाव की अनदेखी की जा रही है। इससे पूर्व भी इस मार्ग की गड्डा भराई हो चुकी है। मगर वर्तमान में मार्ग पर पुन: जगह जगह बड़े बड़े गड्डे हो गये है। मार्ग पर यातायात का भारी दबाव बना रहता है। आगामी समय बरसात का है अगर ऐसे में गड्डे नही भरे गये तो निश्चित ही कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।  श्री खरे ने एमपीआरडीसी व एमबीएल कंपनी से मार्ग में हुये गड्डो को भरे जाने का जनहित में निवेदन किया है।

जब इस मामलें में दूरभाष पर प्रबंधक एमपीआरडीसी दीपक आड़े से चर्चा करनी चाही गई तो उनसे संपर्क नही हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here