लू की चपेट में आने से धनेन्द्र की हुई मौत

0

२५ मई से प्रारंभ हुए नौतपा का छटवां दिन सुबह से लेकर शाम तक चिलचिलाती धुप एवं उमस भरी गर्मी लगने से हर कोई परेशान होते नजर आया और इस नौतपा में भीषण गर्मी पड़ रही है एवं तापमान भी बढ़ते जा रहा है जिससे हर कोई परेशान है। वहीं तेज गर्मी एवं लू की चपेट में आने से सिवनी मार्ग स्थित मवेशी बाजार मेें बैल बेचने आये सिहोरा निवासी ४४ वर्षीय धनेन्द्र तिलकर की मौत हो गई। पुलिस ने सिवनी मार्ग मवेशी बाजार के आगे औल्याकन्हार मार्ग मटन मार्केट के सामने से मृत व्यक्ति धनेन्द्र तिलकर का शव बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहोरा निवासी ४४ वर्षीय धनेन्द्र तिलकर अपने बेटे विशाल तिलकर के साथ गुरूवार को दोपहर १२ बजे बैल बेचने के लिए लालबर्रा मवेशी बाजार आये थे और विशाल बैल को लेकर बाजार में खड़ा था एवं धनेन्द्र तिलकर रोड़ की ओर घुमने आया हुआ था परन्तु काफी देर बाद भी वह बैल के पास नही पहुंचा तो उनके बेटे ने दुसरे को अपनी बैलजोड़ी पकडक़र रखने कहकर लालबर्रा मार्केट आ गया था। तभी मटन मार्केट के सामने औल्याकन्हार रोड़ में एक व्यक्ति गिरा हुआ दिखाई दिया जिससे लोगों को लगा की कोई व्यक्ति नशे की हालत में गिरा होगा और करीब एक घंटे तक वह उक्त स्थान से उठा तक नही तो मटन मार्केट व रास्ते से गुजर रहे लोग पास में पहुंचकर देखे तो उसकी सांस भी नही चल रही थी। जिसकी सूचना तत्काल डायल १०० पुलिस को दी गई और पुलिस काफी देर बाद पहुंची। इसी दौरान कुछ लोगों ने अचेत अवस्था में पड़े व्यक्ति की पहचान सिहोरा निवासी धनेन्द्र तिलकर के नाम से की जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई और डायल १०० वाहन से अचेत अवस्था में पड़े व्यक्ति को तत्काल लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि सिहोरा निवासी धनेन्द्र/उक्कन तिलकर अपने बेटे के साथ लालबर्रा मवेशी बाजार में बैल बेचने के लिए गुरूवार को आया था और अपने बेटे के पास बैलजोड़ी सौंपकर रोड़ की ओर घुमने आया था। साथ ही नौतपा के छटवें दिन भी चिलचिलाती तेज धुप पड़ रही थी। साथ ही तेज धुप व लू की चपेट में आने से धनेन्द्र बेहोश हो गया होगा और अधिक धुप लगने से उसकी मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

नौतपा के कहर से आमजन परेशान

आपकों बता दे कि नौतपा २५ मई से प्रारंभ हुआ है और नौतपा के छटवें दिन तक लगातार भीषण गर्मी लगने के साथ तक नौतपा जमकर तप रहा है जिससे चिलचिलाती धुप व उमस भरी गर्मी से लोग हलाकान होते नजर आ रहे है। वहीं तेज धूप ने लोगों का पसीना निकाल दिया है एवं लू के थपेड़ों से आमजन परेशान है। लालबर्रा क्षेत्र में गर्मी अपने सितम पर पहुंच चुकी है और तेज गर्मी अब जानलेवा बन रही है। तेज धुप लगने से बैल बेचने आये सिहोरा निवासी धनेन्द्र तिलकर की मौत हो गई है। इसी तरह चिलचिलाती भीषण गर्मी से लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है एवं उल्टी, दस्त, पेटदर्द की शिकायतें भी सामने आ रही है। साथ ही लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी बुखार, पेट दर्द, उल्टी, दस्त के मरीजों की संख्या भी बढ़ते जा रही है एवं सुबह से ओपीडी में उपचार करवाने वालों की भीड़ अधिक रहती है। वहीं इस नौतपा ने पिछले वर्षों की रिकार्डों को तोड़ते हुए इस वर्ष सबसे अधिक तप रहा है और इन छ: दिनों में आसमान से आग बरसने वाली तेज धूप का एहसास हुआ है एवं इस दौरान चुभती गर्मी से सभी हलाकान होते नजर आ रहे है और लोग लू के थपेड़ों से बचने के लिए बाहर निकलते समय गमछा बांधकर बाहर निकल रहे है। साथ ही चिकित्सकों के द्वारा नौतपा के कहर एवं भीषण गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने के साथ ही स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने एवं पानी अधिक पीने की अपील की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here