मणिपुर हिंसा मामले में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा हो रही है। लोकसभा स्पीकर ने इस बहस के लिए 17 घंटे का वक्त तय किया है। लोकसभा में आंकड़ों के लिहाज से सरकार को कोई खतरा नहीं है, लेकिन इस अविश्वास प्रस्ताव से उसकी यह जिद पूरी जाएगी कि मणिपुर हिंसा मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में आएं और बोलें। नियमानुसार अविश्वास प्रस्ताव का जवाब सदन का नेता यानि प्रधानमंत्री देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी 10 अगस्त को शाम को बहस का जवाब देंगे। इसके बाद वोटिंग होगी। यहां पढ़िए लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का हर अपडेट










































