लोन दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले छ: आरोपी गिरफ्तार

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। लोगों को लोन दिलवाने का झांसा देकर उनके साथ धोखाधड़ी करने वाले छ: आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है जिसके पश्चात इन आरोपियों को भोपाल से प्रोटेक्शन वारंट पर लालबर्रा थाना लाया गया है जहां पर पूछताछ जारी है। तत्संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर ने बताया कि बोरी मोहगांव निवासी २७ वर्षीय नरेंद्र सिंह इनवाती ने जुलाई २०२० में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि अज्ञात लोगों के द्वारा दो लाख रूपये का लोन दिलवाने के नाम पर खाते में ४८ हजार रूपये डलवाकर धोखाधड़ी की गई है जिस पर थाने में भादंवि की धारा ४२० व आईटी एक्ट की धारा ६६(घ) के तहत अपराध क्रमांक २८३/२०२० कायम कर जांच की जा रही थी जिसके पश्चात सायबर सेल भोपाल ने एक गैंग पकड़ी है जिसमें छ: आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इन आरोपियों ने पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि इन्होने ही यहां की घटना को अंजाम दिया है इसलिये इनको प्रोटेक्शन वारंट में भोपाल से यहां लाया गया है जिनसे पूछताछ जारी है। श्री खातरकर ने बताया कि यह आरोपी गरीब-मजदूर लोगों से किराये से एकाऊंट ले लेते थे एवं उसका एटीएम अपने पास रखते थे जिसके पश्चात लोगों को फोन के माध्यम से लालच दिया जाता था कि हम आपको दो लाख-पांच लाख का लोन कम ब्याज दर पर दिलवायेंगे और उन लोगों से प्रोसेसिंग फीस व अन्य फीस के नाम पर पहले एकाऊंट में पैसा डलवाया जाता था। श्री खातरकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम माकडोद थाना मानपुर जिला श्योपुर निवासी ३२ वर्षीय ब्रजपाल पिता ज्ञानचंद राजपूत, ३० वर्षीय सुरेश पिता ओमप्रकाश राजपूत, ग्राम बगदिया थाना इडोल जिला श्योपुर निवासी ३२ वर्षीय ब्रजेश पिता त्रिलोकचंद राजपूत, ग्राम कुन्दरसीपुर थाना सदाद जिला गाजीपुर उत्तरप्रदेश हाल थाना कोतवाली श्योपुर निवासी २४ वर्षीय पंकज पिता जयप्रकाश कुशवाहा, ग्राम अकोरिया थाना डोडर जिला श्योपुर निवासी २२ वर्षीय संजू पिता बंशीलाल ओड़ एवं आमनौर थाना आमनौर जिला छपरा बिहार हाल श्योपुर थाना कोतवाली निवासी २२ वर्षीय प्रिंस कुमार पिता ब्रजमोहन सिंह शामिल है। श्री खातरकर ने बताया कि इस संबंध में अभी आरोपियों से पूछताछ जारी है एवं जिले के सभी थानों को सूचित किया गया है कि जहां भी इस प्रकार की घटनाएं घटित हुई है तो वे लोग भी पूछताछ कर लेवें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here