रूपझर पुलिस नेउकवा मायल के वर्टिकल सेकण्ड एरिया से लोहे की स्क्रैप और आइपेट्रिक घोदी माइन केम्प से 10 बंडल फेंसिंग चोरी करने वाले दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया जिनके पास से करीब डेढ़ सौ किलो लोहे का स्क्रैप और 10 बंडल फेंसिंग तार के अलावा इस चूरू में प्रयुक्त पिकअप वाहन जप्त किया गया है गिरफ्तार दोनों चोर घनेश उर्फ कालू पिता रंगलाल उइके 34 वर्ष उकवा बस्ती थाना रूपझर और लाखन सिंह पिता घुड़नसिह मर्सकोले 65 वर्ष ग्राम छिंदीटोला उकवा निवासी है जिनसे और चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
रूपझर पुलिस के मुताबिक मायल के वर्टिकल सेकेण्ड एरिया से लोहे के स्क्रेप जिनमे एकगडर पाइप, टिन की चादर और लोहे के चैनल चोरी हो गए थे। करीब डेढ़ सौ किलो स्क्रैप की कीमत करीब 50000 रुपये बताई गई थी। कन्हैयालाल कावड़े 50 वर्ष उकवा द्वारा की गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया था ।इसी प्रकार आइपेट्रिक घोंदी माईन केम्प के बाउंड्री के पास से 10 बंडल फेंसिंग तार चोरी हो गए थे जिसकी लंबाई करीब 300 मीटर थी। हरदेव सिंह 50 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर दोनों चोरी के आरोपियों की तलाश की जा रही थी ।जांच के दौरान घोंदी गांव के पास जंगल में दो संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़े। जिन्होंने पूछताछ में उक्त दोनों चोरी करना कबूल किया। इस चोरी में उपयुक्त पिकअप वाहन के अलावा 10 बंडल फेंसिंग तार एवं करीब 150 किलो लोहा स्क्रैप जप्त किया। जिनकी कीमत 350000 रुपये बताई गई है। इस मामले में गिरफ्तार धनेश उर्फ़ कालू उइके और लाखन सिंह मर्सकोले से अन्य चोरी के मामले में पूछताछ की जा रही है