वन परिक्षेत्र पश्चिम लांजी सामान्य के वन अमले ने वारी जलाशय के समीप पहाड़ी पर विराजित मां पांढरी पाठ देवी मंदिर के नीचे वाली पार्किंग में ग्राहक बनकर चार कछुआ तस्करों को पकड़ा हैं।जिनके के कब्जे से एक कछुआ,दो मोटसाइकिल सहित चार मोबाइल भी जब्त किए हैं।ये चारों आरोपित महाराष्ट्र राज्य के रहने वाले है।सोमवार को सभी आरोपियो से पूछताछ की गई लेकिन इस पूछताछ में आरोपियों ने क्या बताया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है। जिन्हे आज मंगलवार को न्यायालय में पेश किए जाने की बात वन विभाग कर्मियों द्वारा कही गई है। जहां मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई इस कार्यवाह में वन विभाग से एसएल चिचले, इंदिरा गर्ग, संतोष गंजाम, संजय दुरूगकर, अमरदीप गजभिये, विशाल असाटकर, नरेंद्र धुर्वे, अभिषेक सोनी, बुद्धवर्धन सहित स्टाफ का सहयोग रहा।
मुखबिर से मिली सूचना पर की कार्यवाही
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात में मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई थी कि चार लोग कछुआ बेचने के मकसद से घूम रहे है और वे वारी जलाशय के समीप पहाड़ी वाले मां पांढरी पाठ देवी मंदिर की पार्किंग में हैं।वनकर्मियों ने रात आठ बजे घेराबंदी कर संदेहियों की तलाशी ली गई,जिसमें प्लास्टिक की एक थैली में देखने पर एक कछुआ पाया गया।आरोपितों ने कछुआ कहा से लाए है,इसके संबंध में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।
आरोपियों में इनका समावेश
कछुआ तस्करी के आरोप में ,वन कर्मियों की गिरफ्त में आए आरोपियों में महेंद्र पिता प्रेमलाल देशमुख(33) निवासी ग्राम साकोली जमनापुर सेंदूर वाफा तहसील साकोली जिला भंडारा महाराष्ट्र, प्रकाश पिता वारलू शेंडे (45) ग्राम लवारी उमरी तहसील साकोली, वसंता पिता खोजराम कोसरे (43) ग्राम निवासी लवारी उमरी तहसील साकोली और नदंकिशोर पिता मोहपत बागड़े (35) ग्राम गिरोला सड़क अर्जुनी जिला गोंदिया महाराष्ट्र निवासी शामिल हैं।आरोपितों के विरूद्ध वन अपराध दर्ज किया गया है।
आरोपियों को आज भेजा जाएगा जेल- नेहा घोड़ेश्वर
मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान पश्चिम लांजी सामान्य वन परीक्षेत्र अधिकारी नेहा घोड़ेश्वर ने बताया कि वारी जलाशय के पास पहाड़ी पर मां पांढरी पाठ देवी मंदिर है।वहां नीचे वाली पार्किंग में चार लोग कछुआ लेकर बेचने के फिराक में थे,इसकी जानकारी मिलने पर ग्राहक बनकर घेराबंदी कर चारों आरोपियो को पकड़कर लिया गया। आरोपियों के पास प्लास्टिक की थैली में एक कछुआ, मिला है। वहीं आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल जब्त किए गए है।आरोपियो से अभी पूछताछ जारी है।मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।