वेलिंगटन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों न्यूजीलैंड को मिली करारी हार का फायदा टीम इंडिया को हुआ है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टीम इंडिया शीर्ष पर पहुंच गई है।
इस टेस्ट के शुरू होने से पहले भारतीय टीम 62 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर थी। अब न्यूजीलैंड की टीम 60 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई है। ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है।
ICC World Test Championship 2023-25 Updates
बता दें, भारतीय टीम दो बार इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 4-1 से जीत चुकी है। पांचवां और सीरीज का आखिरी टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।
वेलिंगटन टेस्ट शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड चार मैचों में 36 अंकों और 75 के अंक प्रतिशत के साथ तालिका में शीर्ष पर था। लेकिन 172 रन की करारी हार के बाद 2021 की डब्ल्यूटीसी चैंपियन टीम नंबर दो पर खिसक गई है।