वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के वार्ड नंबर ६ निवासी जितेंद्र नगपुरे शनिवार को अपनी पत्नी का अपहरण कर फ रार हो गया था जिन्हें पुलिस ने ४ घंटे में दस्तयाब कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखांदूर जिला भंडारा निवासी महिला का विवाह वारासिवनी वार्ड नंबर ६ निवासी जितेंद्र पिता मधुसूदन नगपुरे से २०१९ को सम्पन्न हुआ था शादी के कुछ दिन बाद जितेंद्र अपनी पत्नी को लगातार परेशान करता रहता था। जिसे १ माह पूर्व डिलीवरी होने पर महिला को फि र परेशान करने लगा तो महिला ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी जिस पर उसे उसके पिता लखांदूर जिला भंडारा लेकर चले गये, और प्रकरण परिवार परामर्श केंद्र बालाघाट महिला थाने में चल रहा था जहां पर शनिवार को उक्त महिला अपने परिवार के साथ उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने आई थी। जिसके बाद बालाघाट से महिला को उसके माता पिता भंडारा लेकर जा रहे थे तभी जितेंद्र नगपुरे के द्वारा आठ लोगों के साथ अपनी पत्नी के वाहन को गर्रा और कायदी के बीच मार्ग में रोककर जबरदस्ती महिला को अपने साथ लेकर चला गया। जिस पर परिवार जनों के द्वारा तत्काल थाना वारासिवनी में आकर सूचना दी गई। जिस पर थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी के द्वारा तत्परता दिखाते हुए पॉइंट लगा कर जांच शुरू कर दी गई , और ४ घंटों के अंदर पति पत्नी दोनों को बालाघाट से दस्तयाब कर थाने में लाया गया । जहां पर महिला के पिता के द्वारा ३ महीने का समय मांगा गया है ताकि लडक़ी को सोच समझ कर फैसला कर सके जिनकी चर्चा जारी है।
इनका कहना है
एक महिला जो बालाघाट परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना में आई थी जिसको रास्ते मे रोक जबरदस्ती उसका पति अपहरण कर ले जा रहा था। जिस पर महिला के परिजनों की शिकायत पर दोनों को दस्तयाब किया गया है और उनके द्वारा चर्चा की जा रही है महिला जैसी कार्यवाही चाहेगी वैसी कार्यवाही महिला के पति पर की जाएगी।
कैलाश सोलंकी
थाना प्रभारी वारासिवनी